गूगल लेंस: आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आने के बाद हमारे जीवन की तमाम सारी चीज़े काफी आसान हो चुकी है. क्या आपको पता है आपके मोबाइल फोन में एक ऐसी ही तकनीकी मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने बड़े-बड़े ऑफिस के काम प्रोजेक्ट, असाइनमेंट या पढ़ाई के काम चुटकियों में कर सकते हैं. गूगल लेंस ऐसा ही उपकरण है जिसकी मदद से आप इमेज रिकॉग्निशन जैसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बहुत से जटिल काम कर सकते हैं.
गूगल लेंस क्या हैं?
गूगल लेंस गूगल द्वारा बनाया गया एक दृश्य खोज उपकरण है जो कि आपके मोबाइल फोन कैमरे के इस्तेमाल से एक टूल का काम करता है. इसके लिए लेंस कृत्रिम बुद्धिमत्ता और छवि पहचान तकनीकी का उपयोग करता है, गूगल लेंस को गूगल फोटोस, गूगल असिस्टेंट, गूगल ऐप सहित और कई गूगल की सेवाओं और एप्स के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है. आइये जानते है आप इस उपयोगी टूल का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल लेंस के उपयोग:
दृश्य खोज (Visual Search): दृश्य खोज के मदद से गूगल लेंस आपको अपने आसपास की वस्तुओं, स्थलों, दस्तावेजो आदि के बारे में खोजने की अनुमति देता है. आपके मोबाइल डिवाइस के कैमरे को किसी भी वस्तु से पॉइंट करने पर गूगल लेंस इसकी पहचान कर लेता है और उसके संबंधित सर्च रिजल्ट देता है.
टेक्स्ट पहचान(Text-Recognition): अक्षरों की पहचान के लिए गूगल लेंस में टेक्स्ट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी मौजूद होती है, इससे आप किसी भी डॉक्यूमेंट, किताब, नोटबुक, पीडीएफ या फोटो इमेज में मौजूद टेक्स्ट को पहचान सकता है जिसे सेलेक्ट करने के बाद आप उसे कॉपी कर सकते हैं. यह तकनीकी किसी भी हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी टेक्स्ट में बदलने के लिए काफी प्रभावशाली है.
अनुवाद(Translation): गूगल लेंस का उपयोग आप किसी भी टेक्स्ट के अनुवाद में कर सकते हैं. टेक्स्ट के अनुवाद करने के लिए आप उसे टेक्स्ट को गूगल लेंस में अपलोड कर सकते हैं या अपने फोन के कैमरे से उसकी फोटो खींचकर उसमें मौजूद टेक्स्ट को गूगल लेंस में मौजूद translate विकल्प की मदद से किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं.
प्रोडक्ट सर्च (Product Search): गूगल लेंस के द्वारा आप किसी भी प्रकार के बारकोड या QR कोड को स्कैन कर उसे एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी प्रोडक्ट की फोटो खींचकर उससे संबंधित लिंक और गूगल सर्च रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
लैंडमार्क की पहचान(Landmark recognition): अगर गूगल लेंस के द्वारा आप किसी भी जगह की फोटो खींचते हैं तो गूगल लेंस आपको उसके बारे में सारी जानकारियां गूगल सर्च रिजल्ट के रूप में दे देता है.
गणित के प्रश्न हल करने के लिए (Math Problem Solving): गूगल सर्च में मैथ या गणित के सवालों, समीकरणों और अक्षरों को लिखने में परेशानी होती हैं. यह काम लेंस की मदद से बेहद आसान हो जाता हैं. आपके द्वारा नोटबुक में लिखे गए गणित के सवाल या समीकरण या किसी किताब के इक्वेशंस को गूगल लेंस की मदद से फोटो खींचकर हल कर सकते हैं. लेंस आपको फोटो में मौजूद प्रश्न से सम्बन्धित गूगल सर्च रिजल्ट देता हैं.
कॉपी पेस्ट के लिए (Copy-Paste): आप भौतिक दस्तावेजों, पोस्टर, इमेज या किसी प्रिंटेड मैटेरियल से टेक्स्ट को कॉपी करके अपने डिवाइस में कहीं भी गूगल लेंस के द्वारा पेस्ट कर सकते हैं.
विश्व मानवाधिकार दिवस 2023 के दिन जानिए अपने मूलभूत अधिकारों को
Biofortified Seeds: क्या है बायोफर्टिफाइड बीज,जिनमें मौजूद है प्रचुर मात्र में पोषक तत्त्व,
UP Scholarship Last Date: नहीं चल रही यूपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट, छात्र हुए परेशान
गूगल लेंस का इस्तेमाल कैसे करें
गूगल लेंस के इस्तेमाल के लिए आप आमतौर पर इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर कैमरा ऐप या गूगल ऐप के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं, इसके अलावा आप प्ले स्टोर से गूगल लेंस का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल लेंस को आप गूगल फोटोज, गूगल असिस्टेंट या फिर गूगल के अन्य बहुत सारे प्रोडक्ट और एप्लीकेशन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेस्कटॉप/लैपटॉप में गूगल लेन्स के इस्तेमाल के लिए Goole.com या Google.in पर जाए, यहाँ आपको सर्च बार में दाए किनारे में कैमरा आइकॉन (गूगल लेंस) दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको फाइल अपलोड करने का विकल्प आ जायेगा. यहाँ पर आप paste image link द्वारा किसी लिंक के माध्यम से भी अपलोड कर सकते हैं. लेन्स में आप .jpg, .gif, .png, .bmp, .tif, या .webp फाइल फॉर्मेट अपलोड कर सकते है.