विश्व निवेश सम्मलेन 2023: भारत सरकार की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी इन्वेस्ट इंडिया और उद्योग और आंतरिक व्यापार संबंध विभाग (DPIIT) के तत्वाधान में वर्ल्ड एसोसिएशन आफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी आगामी 27वें विश्व निवेश सम्मेलन (WIC) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. विश्व निवेश सम्मेलन 11 से 14 दिसंबर 2023 तक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर:- यशोभूमि नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
World Investment Conference Theme 2023
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय “Empowering Investors: IPAs Pioneering Future Growth”. निवेशक सशक्तिकरण: आईपीए के अग्रणी भविष्य के विकास के लिए हैं.
13 दिसंबर 2023 को केंद्रीय उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल सम्मेलन के मुख्य दिन व्यापार और निवेश की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे. मंत्री प्राइवेट इक्विटी पर गोलमेज बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.
World investment conference क्या हैं
WIC, WAIPA का एक वार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक निवेश के प्रोत्साहन और इनोवेशन या नवाचार से संबंधित लोगों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. इस वर्ष सम्मेलन निवेश नीति और ट्रेंड्स पर चर्चा करने के लिए निवेश प्रमोट करने वाली एजेंसी आईपीए अंतरराष्ट्रीय संगठनों, शिक्षाविदों, और स्टार्टअप सहित निजी क्षेत्र को एक साथ ले आता है जो सहयोग, व्यापार, निवेश और नॉलेज साझा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है.
यह आयोजन चार दिन का होगा तथा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें 1000 से अधिक लोग उपस्थित होंगे. इसमें 50 से अधिक आईपीए और बहुत से मल्टीनेशनल एजेंसी उपस्थित रहेंगी.
Waqf Act 1995: क्या हैं वक्फ अधिनियम जो हमेशा रहता हैं विवादों में
Panchayat 3 First Look: पंचायत सीजन 3 के पहले लुक में नजर आये सचिव जी और बिनोद
WIPA क्या हैं
वर्ड एसोसिएशन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी की स्थापना 1995 में जिनेवा में एक गैर सरकारी संगठन के रूप में की गई थी. इसका उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना, एजेंसी को उनकी अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों में सशक्त बनाना और समर्थन देना है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईपीए के लिए आवाज का काम करता हैं तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच एक ब्रिज का काम करना है. इस संगठन में 120 से अधिक मेंबर एजेंसियां 100 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करती है.