Electric Vehicles: बेस्ट इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 लाख से कम कीमत में

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
5 Min Read
Electric Vehicles: बेस्ट इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 लाख से कम कीमत में
Electric Vehicles: बेस्ट इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 लाख से कम कीमत में

Electric Vehicles : भारत में अब कुछ वर्षों से इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है | लोगो को इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लगाव बहुत तेज से बढ़ रहा है | भारत सरकार भी बैटरी वाली कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है | सीईईडब्ल्यू सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 11,560 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है | इस रिकॉर्ड के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य आशाजनक दिख रहा है। इस पोस्ट हम आपको भारत में लांच इलेक्ट्रिक कार के बारे में बतायेंगे जिसकी कीमत 10 लाख से कम होगी |

Tata Tiago EV (Electric Vehicles)

Electric Vehicles Tata Tiago EV
Electric Vehicles Tata Tiago EV

टाटा टियागो ईवी भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। जिसको टाटा मोटर्स ने बनाया है| यह कार 5 कलर (Tropical Mist, Signature Teal Blue, Daytona Grey, Pristine White और Midnight Plum ) में आती है | इसमें बैटरी की 2 रेंज आती है | छोटी बैटरी जो 19.2 kWh का है जिसका क्लेम रेंज 257 km है और वही इसकी दूसरी बैटरी 24 kWh का है जिसका क्लेम रेंज 315 km है| इस कार का बूटस्पेस 240 लीटर का है | टियागो ईवी का लुक काफी प्रीमियम लगता है इसके सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसमें कैमरा बेस्ड रिवर्स पार्क असिस्ट , iTPMS, ABS के साथ EBD , पंक्चर रिपेयर किट आदि मिलते है |

टियागो ईवी को ग्लोबल सेफ्टी 4 रेटिंग मिला है| जिससे ये पता चलाता है की टाटा सेफ्टी का बहुत धयान रखती है | यह छोटी बैटरी को 6.9 घंटे में फुल चार्ज कर देगी |इसकी सिटींग कैपेसिटी 5 लोगो की है| इस कार में 2 मोड आते है नार्मल मोड और स्पोर्ट मोड | टाटा टियागो ईवी का इंजन 74bhp का मैक्स पॉवर के साथ 144 Nm का टार्जक नरेट करता है| इसका शोरूम प्राइस ₹ 8.69 – 12.04 Lakh है |

MG Comet EV (Electric Vehicles)

Electric Vehicles MG Comet EV
Electric Vehicles MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी को भारत में 26 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था। इसकी साइज़ 3 मीटर लम्बी , 1.5 मीटर चौड़ाई और इसकी उचाई 1.6 मीटर है इसका ग्राउंड क्लियरेन्स 165 mm है ये इसका ओवरआल डाइमेंसंस |इस कार की बैटरी कैपेसिटी 17.3 kWh की है | इसका चार्जर 3.3 kw का है जिससे यह कार 7 hrs में फुल चार्ज हो जाती है| इस कार की ड्राइविंग रेंज की बात करे तो 230km है | इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते है|

एमजी कॉमेट ईवी ईवी आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई उन्नत सुविधाओं के साथ आती है जैसे कि दो 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा । इसमें आकर्षक एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ-साथ आगे और पीछे एलईडी लाइट बार भी हैं।

kawasaki Eliminator 450 : इस दिन होगी लांच ,पढ़े पूरी खबर

New Royal Enfield Himalayan 450 अपने दमदार खूबियों के साथ लांच, देखिये फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और कीलेस एंट्री शामिल है| एमजी कॉमेट ईवी में ट्विन मोटर सेटअप है जो अधिकतम 41bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शोरूम प्राइस Rs. 7.98 – 10.63 Lakh है |

Upcoming Electric Vehicles in India under 10 lakhs

Model NameBatteryRangeEx-Showroom Price
Mahindra eKUV15.9kWh147 kmRs 8 lakhs
Tata nano EV17kWh170 kmRs 4 lakhs
MG Air EV17.3kWh200 kmRs 8 lakhs
Maruti Futuro EV26kWh270 kmRs 9 lakhs
GWM Ora R128.5kWh300 kmRs 8.30 lakhs
Renault KZE17kWh170 kmRs 4 lakhs
Wagon R EV26kWh230 kmRs 8.5 lakhs
Mahindra e2o NXT15.9kWh120 kmRs 7.17 lakhs
Renault ZOE17kWh390 kmRs 8 lakhs
Haima Bird EV120.42kWh200 kmRs 10 lakh
Upcoming Electric Vehicles in India under 10 lakhs

Share this Article
Leave a comment