Doms industries IPO इस समय मार्किट में प्री-अप्लाई के लिए खुला हुआ हैं. यह आईपीओ 13 दिसंबर 2023 से दिन के 10.00 बजे से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो जाएगा. अभी इस समय आप इसमें प्री अप्लाई कर सकते हैं. यह आईपीओ 13 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक बिड के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ का Price range 750 रुपए से 790 रुपए प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है.
Doms Industries IPO Details
बिडिंग की तारीख | 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023 |
मूल्य (Price-range) | 750-790 रुपए |
लॉट साइज़ | 18 शेयर का एक लॉट |
Issue size | 1200 करोड़ |
न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) | 13,500 रुपए |
लिस्टिंग तारीख | 20 दिसम्बर 2023 |
क्या हैं Doms industries
डोम्स इंडस्टरीज गुजरात राज्य की एक स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी है. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर सन 2006 में हुई थी. यह कंपनी विभिन्न विविध प्रकार के स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स को डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चरिंग करती है. इस कंपनी ने भारत के घरेलू बाजार के अलावा 45 अन्य देशों में भी अपने ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बेचती है.
शैक्षिक स्टेशनरी, शैक्षिक कला सामग्री, पेपर स्टेशनरी, किट और कॉम्बो, ऑफिस स्टेशनरी, शौक और शिल्प, और ललित कला उत्पादों सहित सात अलग-अलग केटेगरी में विशेषता के साथ Doms industries ग्राहकों को अच्छी तरह से डिजाइन और क्वालिटी वाले स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स प्रदान करती है.
कंपनी अपना मैन्युफैक्चरिंग परिचालन उमरगांव, गुजरात, बारी ब्रह्मा, जम्मू और कश्मीर में मुख्य रूप से करती है। DOMS इंडस्ट्रीज के पास मल्टी-चैनल वितरण नेटवर्क है। कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की पूरे भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर अमेरिका, अफ्रीका, एशिया प्रशांत, यूरोप और मध्य पूर्व तक भी फैला हुआ है.
Doms industries Financials : कंपनी के रिवेन्यू और प्रॉफिट पे नजर
FY23 में Doms industries के पास पेंसिल और मैथमेटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स प्रोडक्ट्स का 30 परसेंट हिस्सेदारी (Market-share) थी. इसका बड़ा है मार्च FY23 तक में कंपनी का नेट प्रॉफिट 567.2% बढ़कर 95.8 करोड़ और रेवेन्यू 77.3 % बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये हो गया था. इसके छः महीने बाद यानी सितंबर FY24 तक कंपनी ने 761.8 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 70.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया हैं.
Tata Power और Indian Oil मिलकर लगायेंगे 500 EV Charging Station
Top Websites in India: भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइटो की लिस्ट देखकर चौक जायेंगे