Sandeep Maheshwari Big scam exposed: हाल ही में यूट्यूब में संदीप माहेश्वरी द्वारा उनके चैनल पर एक विडियो अपलोड किया गया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो उनके दर्शकों के साथ इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बेचे जाने वाले कोर्सेस के बारे में बातचीत की जा रही है. इस विडियो को लोग Sandeep maheshvari vs Vivek Bindra के नाम से खूब शेयर कर रहे है.
इस वीडियो में उनके कुछ दर्शकों द्वारा अपने ख़रीदे गए कोर्सेज के बारे में बता रहे है, जिसमे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कुछ बिज़नस गुरु जो अपने क्षेत्र में अपने आप को एक्सपर्ट की तरह दिखाते है, उनके बारे में यह बताया जा रहा हैं कि वे किस तरह से अपना कोर्स बेचकर लोगो को ठग रहे है. उनके द्वारा बेचे जाने वाले कोर्स में कोई वैल्यू नहीं होती है, रहे हैं जिसमें वह ऐसा कोर्स भेज रहे हो इसलिए नहीं कोई वैल्यू है और न हीं कुछ ऐसा है जिससे कोई भी बिज़नस बनाना या चलाना सीख सके. इन कोर्सों की फीस सौ, दो सौ या एक-दो हजार नहीं बल्कि 15000 से लेकर के 50000 तक है.
Sandeep Maheshwari Big scam exposed Video
इंटरनेट में दिखने वाले इस तरह के किसी भी कोर्स, ट्यूटोरियल या इस तरह के चीजों को पहचाना काफी मुश्किल हो गया है. इन कोर्स को बेचने के लिए यूट्यूब में तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोटिवेशन के और आकर्षित करने वाले विज्ञापन चलाये जाते है. इसमें छोटे से लेकर बड़े-बड़े यूट्यूबबार शामिल है.
Fake Business Course बेचने के नाम पर ठगा जा रहा है
इन्टरनेट पर चल रहे अलग-अलग तरह के विज्ञापनों को देखकर हजारों, लाखों की संख्या में दर्शक आकर्षित हो रहे हैं. इनके शुरुआत में इन्हें बेचने वाला बिज़नस एक्सपर्ट बनाने के नाम पर या लाखो-करोडो कमाने के नाम पर बड़े-बड़े वादे करता है, जिसे खरीदने के बाद असलियत सामने आती है. हकीकत यह है कि इन कोर्स में जो भी चीज़े दिखाई जाती हैं वो या तो यूट्यूब या इन्टरनेट पर पहले से फ्री में उपलब्ध होता है, या उस कोर्स के जरिये खरीदने वाले से नेटवर्क मार्केटिंग करायी जाती है जिससे खरीदने वाला ग्राहक अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है.
Kawasaki Eliminator 450: रॉयल इनफील्ड 650 को टक्कर देने आ रही है, दमदार फीचर्स के साथ
Samsung Galaxy S24 Ultra होने वाली है लांच, जानें फीचर और कीमत
Railway Vacancy: रेलमंत्री ने बताया पिछले 5 सालों में रेलवे में भरे गए 2.94 लाख पद
Courses refund भी नहीं होते, कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं
इस तरह के स्कैम और घोटालो में फसने वाले लोग ज्यादातर ऐसे परिवारों से आते है, जिनकी मासिक आय काफी कम होती है, और जो कुछ नया सीखना चाहते है या बिज़नेस करना चाहते है. अधिकतर अपने स्कूली शिक्षा पास करके आते है, तथा इन्हें क़ानूनी दाव-पेंच की भी जानकारी नहीं होती है.
इन कोर्सेज को वापस करने की कोई रिफंड या रिटर्न पॉलिसी नहीं होती है, क्योंकि यह डिजिटल प्रोडक्ट्स होते हैं डिजिटल प्रोडक्ट्स ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो डिजिटल रूप में उपलब्ध होते है. इनकी कोई फिजिकल वैल्यू नहीं होती है जैसे:- वीडियो, ऑडियो, ई-बुक, सॉफ्टवेयर, थीम्स आदि.