Samsung phones high-risk: केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT ने सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन को लेकर एक वार्निंग जारी की है. जिसमें सैमसंग के मोबाइल्स में कई सिक्योरिटी कमजोरियों के बारे में चेतावनी जारी की है, इसमें सैमसंग के एंड्राइड मोबाइल वर्जन 11, 12, 13 और 14 को प्रभावित करने वाले गंभीर security issues को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
CERT ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सैमसंग मोबाइल फोन के सिक्योरिटी सिस्टम और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा गया है. CERT ने सैमसंग स्मार्टफोन्स की इस कमजोरी को “हाई रिस्क” केटेगरी का नाम दिया है. सीईआरटी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि सैमसंग के उत्पादों में कई कमजोरियां बताई गई है जो एक हैकर को अभी के लागू सुरक्षा प्रतिबंधों को बाईपास करने, संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने और संवेदनशील टारगेटेड सिस्टम पर अपने कोड को एग्जीक्यूट करने की अनुमति देता है.
क्या-क्या जुड़े हुए मुद्दे हो सकते हैं
- CERT द्वारा दिए गए एडवाइजरी को गंभीरता से नहीं लेने पर आपके फोन का सीक्रेट कोड (SIM PIN) चुराया जा सकता है, आपके प्राइवेट AR emoji फाइल को देखा जा सकता है
- आपके फोन में मौजूद फाइल को एक्सेस किया जा सकता है और फोन में मौजूद सेंसिटिव प्राइवेट इनफॉरमेशन को भी चुराया जा सकता है
- फोन को हैकर्स द्वारा टारगेटेड कंट्रोल किया जा सकता है या पूरे फोन को टेकओवर किया जा सकता है.
- आपके फोन में किसी भी प्रकार का मैसेज या कमांड को दिया जा सकता है.
- डिवाइस के नॉक गार्ड को बाईपास किया जा सकता है
Surat Airport : सूरत हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने को मंजूरी दे दी
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की अंतिम तारीख है 16 दिसम्बर
Mahindra Scorpio N Safety: NCAP के सेफ्टी रेटिंग में स्कार्पियो निकली फिसड्डी, मिले 0 स्टार
Samsung ला रही हैं नया अपडेट
हालांकि सैमसंग ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सैमसंग ने अपने वेबसाइट पर एक अधिसूचना करते हुए सिक्यूरिटी से सम्बंधित खतरों को स्वीकार किया है, और उसने इसी माह दिसंबर में अगले आने वाले अपडेट में गूगल के एंड्राइड पैच के साथ सिक्योरिटी फॉर्म वेयर के रोल आउट की घोषणा की है.