Buy Sanitary Napkins: प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर मात्र 1 रुपए में मिल रहे सेनेटरी पैड

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
Buy Sanitary Napkins: प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर मात्र 1 रुपए में मिल रहे सेनेटरी पैड

Buy Sanitary Napkins at PM Jan Aushadhi Kendra: देश भर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत, जन औषधि सुविधा सैनिटरी नैपकिंस भी प्रदान करवाएं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर पर सनेटेरी नैपकिंस ₹ 1 की बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इस योजना के अंतर्गत देश के सभी वर्ग की लड़कियों और महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य की सुविधा सस्ते मूल्य पर मिल पाएगी. यह पैड पूरे भारत में 10000 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में प्रदान करवाएं जाएंगे, जो कि पूरे देश में फैले हुए हैं. 30 नवंबर 2023 तक कुल 47.87 करोड़ जन औषधि सेनेटरी पैड औषधि केंद्र पर बेचा जा चुका हैं.

क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना भारत सरकार के रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है. इसके अंतर्गत सस्ती कीमतों और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां प्रदान की जाती है. यह देश में निम्न वर्गी, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हर सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्थापित करके सुलभ और लागत प्रभावी वाली स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता को पूरा करती है.

pexels polina zimmerman 3958549

प्रधानमंत्री जन-औषधि स्टोर ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में काफी कम कीमतों पर जेनेरिक दवाइयां देते हैं जिससे रोगियों पर वित्तीय बोझ कम हो जाता है. यह न केवल जेनेरिक दवाइयां को बढ़ावा देता है बल्कि जेनेरिक दवाइयां की सामर्थ्य और प्रभावशीलता के बारे में जनता और प्रोफेशनल्स के बीच में जागरूकता को बढ़ाने में भी योगदान देता है.

Buy Sanitary Napkins: केवल 1 रुपए के दाम पर

सैनिटरी पैड्स को भारत सरकार द्वारा सब्सिडाइज्ड रेट पर केवल 1 रुपए प्रति पैड बेचा जाएगा. यह सुविधा देश भर के 10000 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर किफायती दाम में उपलब्ध है. यह पैड ऑक्सी बायोडिग्रेडेबल और अच्छी क्वालिटी गुणवत्ता बनाए रखती है.

भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (PMBI) जन औषधि केन्द्रों द्वारा प्रदान किये जाने वाले जन औषधि सुविधा सैनिटरी नैपकिंस योजना की क्रियान्वयन इकाई (Implementing agency) है. यह सामान्य जनता में इस योजना के संबंध में सोशल मीडिया, समाचार पत्रों, तथा अन्य माध्यमो से जागरूकता फैलाने और महिलाओं में अच्छा स्वास्थ्य, सफाई के लिए इन्हें बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार का काम भी करती हैं.

Top 5G Smartphone: इस महीने लाये 5 बेहतरीन 5G स्मार्टफ़ोन कम कीमत मे

SBI Bank Balance check: अपने मोबाइल नंबर से जाने अपने खाते का बैंक बैलेंस

UP Scholarship Last Date: नहीं चल रही यूपी स्कॉलरशिप की वेबसाइट, छात्र हुए परेशान

क्या है सेनेटरी नैपकिन? क्यों जरूरी है?

सैनिटरी नैपकिंस जिसे सैनिटरी पैड या मासिक धर्म पैड के नाम से भी जाना जाता है, यह महिलाओं मासिक धर्म के दौरान काफी आवश्यक है, यह स्वच्छ तरीके से मासिक धर्म को मैनेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सनेटेरी पैड मासिक धर्म के दौरान रक्त को अवशोषित करने और उसे सूखने के लिए डिजाइन किया जाता है जिससे रिसाव को रोका जा सके और सफाई रखा जा सके.

सैनिटरी नैपकिंस महिलाओं को बिना किसी बाधा या तकलीफ के अपने दैनिक गतिविधियों में मदद करते हैं. उनके उपयोग से ऐसे समय में आराम होता है जो कई महिलाओं के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है. सेनेटरी नैपकिन से सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह संक्रमण की रोकथाम करता है, खून के अनुचित रिसाव से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसे सेनेटरी नैपकिन रोकने का काम करता है और बैक्टीरिया को शरीर में प्रवेश करने नहीं देता जिससे संक्रमण नहीं हो पाता हैं.

Share this Article
Leave a comment