Cyclone Michaung 2023: तमिलनाडु में हो रही बारिश के बाद अब एक नयी मुसीबत आ गयी हैं, इस मुसीबत का नाम हैं मिचौंग चक्रवात. Indian Meterological Department यानि आईएमडी ने इस सम्बन्ध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं, जिसमे भारी से गंभीर बारिश की चेतावनी देते हुए कहा गया हैं, उत्तरी तटीय यानि #तमिलनाडु, #पुडुचेरी और #कराइकल के निवासियों को 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से ऊपर) और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुभव होने की संभावना है। इसके साथ ही नागरिको को सुरक्षित रहने और सभी सावधानियां बरतने के लिए कहा गया हैं.
क्या है Cyclone Michaung
मिचौंग चक्रवात एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclone) हैं जो कि बंगाल की खाड़ी में बना हैं, यह 2023 में बंगाल की खाड़ी में बना हुआ 4th (चौथा) और हिन्द महासागर में बना हुआ 6th (छठा) चक्रवात हैं|
Cyclone Michaung ही नाम क्यों रखा गया हैं?
उष्णकटिबंधीय चक्रवातो के नामकरण और मैनेजमेंट के लिए World Meterological Organization यानी WMO नाम की संस्था जिम्मेदार हैं, इस बार के चक्रवात का नाम म्यांमार देश द्वारा दिया गया है, Michaung का अर्थ होता है: ताकत और लचीलापन (Strength and Resilience).

उष्णकटिबंधीय चक्रवातो का नामकरण कैसे होता हैं?
विश्व स्तर पर होने वाली विभिन्न महासागरीय और समुद्री क्षेत्रो में उत्पन्न होने वाले चक्रवातों को उनके नाम उन क्षेत्रों के क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्रों (Regional specialized meteorological centers) और उष्णकटिबंधीय चक्रवात चेतावनी केंद्रों (tropical Cyclones Warning centers) से प्राप्त होते हैं। दुनिया भर में कुल छह RSMC हैं।
Yamaha MT -03 इस तारीख को होने वाली है लांच फ़िचर्स जान के रह जायेंगे दंग
Pan-adhaar link: कुल 11.5 करोड़ पैन कार्ड को किया गया बंद
आरएसएमसी के सदस्य देश उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के लिए नाम प्रस्तावित करते हैं। उदाहरण के लिए, भारतीय आरएसएमसी (Indian RSMC), जिसमें कुल 13 देश शामिल हैं, जोकि हिन्द महासागर में बनने वाले हर चक्रवात के लिए प्रत्येक देश अपने अपने नाम का सुझाव देते है। अब इन सभी 13 नामों को इस क्षेत्र में बनने वाले चक्रवात को क्रम के अनुसार उनका नाम दिया जाता हैं.
इस नयी नामकरण व्यवस्था से पहले, उष्णकटिबंधीय चक्रवातों का नाम स्थानों, वस्तुओं, या महापुरुषों के पर्व के दिनों के आधार पर रखा जाता था, जिस दिन वे घटित हुए थे।