Dawood Ibrahim dead: मारा गया दाउद इब्राहीम, जहर दिए जाने की थी खबर

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
Dawood Ibrahim dead: मारा गया दाउद इब्राहीम, जहर दिए जाने की थी खबर

Dawood Ibrahim dead: इस समय सोशल मीडिया और इंटरनेट दाउद इब्राहीम छाया हुआ है. दाऊद इब्राहिम के बारे में खबर है कि वह पिछले दिनों अस्पताल में एडमिट किया गया था और उसकी हालत गंभीर चल रही थी. इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा था कि उसे कराची में जहर दिया गया है. हालांकि इस तरह के खबरों की पुष्टि नहीं हुई है, परंतु ट्विटर पर इसके बारे में अब तस्वीर सामने आने लगी है. खबरों में रहने वाले डॉक्टर सैयद रिजवान अहमद के द्वारा किया गया ट्वीट है जिसमें उनके द्वारा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें दाऊद इब्राहिम के मारे जाने की पुष्टि की जा रही हैं.

Dawood Ibrahim dead: मारा गया दाउद इब्राहीम, जहर दिए जाने की थी खबर

पिछले दिन पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन होने की खबर आ रही थी, जिसमें लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में सर्वर भी डाउन किया गया था. इसके अलावा वहां पर एक फेसबुक, एक्स, और इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा था. पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर के बाद से देश में हलचल तेज हो गई थी.

सैयद रिजवान अहमद द्वारा किये गए ट्विट में उन्होंने लिखा हैं कि यह रहा ऑफिसियल कन्फर्मेशन, दाउद मर चुका है, जिसमे उन्होंने पकिस्तान के Unwar ul haq kakar का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

हालांकि पाकिस्तानी मीडिया एजेंसीज द्वारा न्यूज़ और सोशल मीडिया पर चल रही उन चर्चाओं को लेकर यह कहा जा रहा था कि दाऊद इब्राहिम के बारे में अफवाहें फैल रही है. इसके अलावा अभी तक अस्पताल में भर्ती होने का कारण भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा था. इससे पहले भी यह दावा किया जा चुका था कि दाउद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था और गैंग्रीन के कारण कराची के एक अस्पताल में उसके पैर की दोनों उंगलियां काट दी गई थी.

UP Scholarship Last Date out: यूपी स्कालरशिप आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, यहाँ देखे

Happy Forgings ipo: हैवी मशीनरी में उस्ताद कंपनी का आ गया हैं आईपीओ, जल्द करें अप्लाई

Azad engineering IPO: सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया इस कंपनी में पैसा, जानिये कितना है प्राइस

1993 मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था दाउद

दाऊद इब्राहिम का जन्म 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था, उसके पिता इब्राहिम पुलिस में कांस्टेबल थे. 70 के दशक में दाउद का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में तेजी से उठ रहा था, वह हाजी मस्तान गैंग में काम करता था और धीरे-धीरे उसने अपना प्रभाव बढ़ाया.

1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी वही था इन धमाको को अंजाम देने के बाद दुबई भाग गया और उसके बाद पाकिस्तान में बस गया और तब से अपने पूरे परिवार के साथ वही रहता था. उसके खिलाफ भारत में कई संगीन अपराधो में मामले दर्ज है, दाउद को 2003 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेरेरिस्ट घोषित किया गया था.

Share this Article
Leave a comment