Gold Price Today: सोना अपने इतिहास के अब तक के सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंचा

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
Gold Price Today

Gold Price Today: भारत में शादियों और त्योहारों के सीजन चल रहा है जिसके बीच सोने का दाम अपने इतिहास में सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है वर्तमान में (2 दिसम्बर तक ) सोने का दाम 65225 पर 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इस समय गोल्ड का इंटरनेशनल प्राइज भी अपने 7 महीने के सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है जो की 2069 डॉलर पर आउंस पर पहुंच गया.

Gold Price Today

सोने का दाम शहरों में 2 दिसम्बर तक

शहर सोने का दाम प्रति 10 ग्राम
लखनऊ 65225
मेरठ 65200
कानपुर 65215
दिल्ली 65350
अमृतसर 65145
जयपुर 65180
कोलकाता 65405
भोपाल 65280
हैदराबाद 65400
अहमदाबाद 65550
बेंगलुरु 65420

भारत में अन्य निवेशों के अलावा सोना भी एक काफी सुरक्षित निवेश माना जाता है लोग स्टॉक, बॉन्ड, म्युचुअल फंड आदि में निवेश से अच्छा सोने और जमीन में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह ज्यादा सुरक्षित और गारंटीड होता है.

सोने के दाम क्यों बढे हैं

अमेरिका में ब्याज दरों में कमी होने से सोने के दाम अकसर बढ़ जाते हैं. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में महंगाई रेट भी सोने के दाम से लिंक होती है. जब USA में ब्याज दरों में कमी की जाती है तब सोने जैसे में निवेश करने की टेंडेंसी बढ़ जाती है इसलिए सोने के दाम भी बढ़ जाते हैं क्योंकि ज्यादा लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं, अगले आने वाले कुछ महीनो में अमेरिका में ब्याज दरों में कमी की जानी है इसके पहले ही सोने के दाम बढ़ गए हैं.

Tips to increase Laptop Speed: अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड बढाइये इन तरीकों से

Yamaha MT -03 इस तारीख को होने वाली है लांच फ़िचर्स जान के रह जायेंगे दंग


जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है उसे तरीके से गोल्ड का दाम भी बढ़ते रहता है. गोल्ड महंगाई के आगे एक हेज का काम करता है क्योंकि इसकी टेजिबल वैल्यू है और सप्लाई काफी कम है इन्वेस्टर्स गोल्ड को एक सेफ इन्वेस्टमेंट मानते हैं इसलिए समय-समय पर दाम भी बढ़ता है.

दीपावली और धनतेरस हाल ही में समाप्त हुए हैं, इस समय भारत में शादियों के सीजन के चलते गोल्ड अपने उच्चतम दाम पर पहुंचा है. त्योहारों और शादियों के सीजन में भारत में सोने की मांग काफी बढ़ जाती है और भारत अपने सोने की जरुरत का एक बहुत बड़ा हिस्सा विदेशी आयात से पूरा करता है.

Share this Article
Leave a comment