GTA 6 Trailer Release Date: रॉकस्टार गेम्स ने ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 का ट्रेलर लांच करने का डेट करा फिक्स

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
2 Min Read
GTA 6 Trailer Release Date
GTA 6 Trailer Release Date

GTA 6 Trailer Release Date को लेकर गेमर्स में काफी उत्साह भरा हुआ है | हालाँकि ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 का पहला ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज होगा। रॉकस्टार गेम्स ने शुक्रवार को अपने सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट के इसके रिलीज के समय की घोषणा की | जो 5 दिसम्बर को सुबह 9:00 अपना ट्रेलर लांच करेंगे |

GTA 6 Trailer Release Date
GTA 6 Trailer Release Date

रॉकस्टार गेम्स ने नवम्बर माह में ही एक अपडेट दिया था कि GTA 6 का ट्रेलर हम अगले महीने में लांच करेंगे | दिसम्बर माह में ट्रेलर लांच वो इसलिए करना चाहते थे क्योंकि इनका ये 25 एनिवर्सरी है | अगर बात करे इनके ट्रेलर को देखने की तो आप इनके वही सब पुराने सोशल मिडिया हैंडल और वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

GTA 6 Trailer Release Date leaks

आइये जानते है इस गेम से जुड़े कुछ लीक्स के बारे में | लीक वीडियो के अनुसार पता चला है की GTA 6 में अल्फा बिल्ड से ओपन-वर्ल्ड गेमप्ले दिखाया गया है और यह पहले की अफवाह की पुष्टि करता है कि गेम वाइस सिटी में सेट किया जाएगा और इसमें एक महिला मुख्य किरदार होगा। जिसका नाम लूसिया होगा |

लीक्स से ये भी पता चला है की GTA 6 लगभग 6 मार्च 2025 में रिलीज़ होगा | रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गेम को खेलने के लिए आपको प्रति घंटे के हिसाब पैसे देने पड़ेंगे | अब आप इस में वन टाइम पेमेंट करके गमे नही खेल पाएंगे | यह गेम पहले और भी ज्यादा आकर्षक और मजेदार होगा , ऐसा कुछ लीक्स से पता चला है |

और पढ़े – Apple Watch SE 2: इस दीवाली घर ले आईये किफायती दाम में

Share this Article
Leave a comment