IB ACIO Apply Online:आईबी में इंटेलिजेंस ऑफिसर बनने का मौका, योग्यता केवल स्नातक

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
5 Min Read
IB ACIO Apply Online

IB ACIO Apply Online: आईबी भारत की एक केंद्रीय सुरक्षा और काउंटर इंटेलीजेंस एजेंसी है जो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. यह 1887 में केंद्रीय स्पेशल ब्रांच के रूप में स्थापित की गई थी. सन 1968 तक इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB भारत के आंतरिक और विदेशी इंटेलिजेंस से संबंधित टास्क को हैंडल करती थी, लेकिन RAW की स्थापना के बाद विदेशी मामलों का काम रॉ को सौप दिया गया. आईबी भारत के आंतरिक इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी से संबंधित जिम्मेदारियां को संभालती है.

आईबी के जिम्मेदारियों में भारत के आंतरिक सुरक्षा और ख़ुफ़िया जानकारी इकठ्ठा करना शामिल हैं, आईबी विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी के लिए काम करती है जिसमें सेना के जवान भी शामिल होते हैं.

Intelligence Bureau

IB ACIO: क्या होता हैं, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सबसे उच्च पद पर डायरेक्टर आफ इंटेलिजेंस ब्यूरो होता है, जो की सामान्यतः एक आईपीएस ऑफिसर होता है. उसके बाद स्पेशल एडिशनल डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर और इस तरह से सबसे नीचे सिक्योरिटी अस्सिटेंट होता है जो की एक हेड कांस्टेबल का पद होता है. आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर सेकंड (II) एक इंस्पेक्टर आफ पुलिस का पद होता है और असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर फर्स्ट (I) डिप्टी सुप्रिटेंडेट ऑफ़ पुलिस (DSP) का पद होता है.

पद का नाम सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड (II) ACIO Grade-II
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023
कुल पद 955
शैक्षिक योग्यता स्नातक (Graduation)
आवेदन फीस 450 रुपए सभी अभ्यर्थियों के लिए + 100 रुपए UR, OBC के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
उम्र 18 से 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी (आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छुट है)
पोस्टिंग पुरे भारत में कही भी

गृह मंत्रालय द्वारा आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड (II) के कुल 995 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसका ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 नवंबर 2023 से शुरू है तथा इसकी अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023 तक है फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2023 तक है. यदि आप आईबी में रहकर भारत देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा मौका हो सकता है.

IB ACIO Salary: इतनी होती हैं, सैलरी

आईबी ACIO अधिकारी का ग्रेड पे 4600 होता हैं, वेतन मैट्रिक्स में Level 7 (रु.44,900-1,42,400)+ केंद्रीय सरकार के भत्ते होते है.

किसी नए अधिकारी की प्रारंभिक नियुक्ति पर, निम्नलिखित वेतन और भत्ते हैं:

(ए) मूल वेतन – रु 44,900/-
(बी) डीए (महंगाई भत्ता इस समय मूल वेतन का 46% ) – रु. 20,654/-
(सी) एसएसए (मूल वेतन का 20%) – रु. 8,980/-
(डी) एचआरए (मूल वेतन का 9% से 27% तक होता हैं, यह पोस्टिंग के शहर निर्भर करता है) – एक्स के लिए (27%), वाई के लिए (18%) और जेड के लिए (9%)
(ई) परिवहन भत्ता – बड़े टीपीटीए शहर के लिए (रु. 3600/- + डीए 3600 पर) और अन्य स्थान के लिए (रु. 1800/- + डीए 1800 पर)
(एफ) एनपीएस में कटौती (@14%) – रु. 6,286/- की होती है

इस तरह से किसी एक्स शहर में पोस्टेड अधिकारी का शुरूआती वेतन 44900+20654+8980+12123(मूल वेतन का 27%)+परिवहन भत्ता = 90,000+ होती है, और NPS कटौती के बाद 84000+ सैलरी होगी.

उपरोक्त के अलावा अन्य अनुमन्य सुविधाएं/भत्ते –
(i) छुट्टियों के दौरान की गई ड्यूटी के बदले में नकदीकरण 30 दिनों की अधिकतम सीमा तक.
(ii) वार्षिक वेतन वृद्धि।
(iii) स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा सुविधाएं (सीजीएचएस/एएमए)
(iv) एलटीसी सुविधाएं (स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए)
(v) बाल शिक्षा भत्ता
(vi) सरकारी आवास (पात्रता के अनुसार) – अधीन उपलब्धता

Tata Technologies share price: गिर रहा है टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर, खरीदने का है अच्छा मौका

Yamaha MT -03 इस तारीख को होने वाली है लांच फ़िचर्स जान के रह जायेंगे दंग

GTA 6 Trailer Release Date: रॉकस्टार गेम्स ने ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6 का ट्रेलर लांच करने का डेट करा फिक्स

IB ACIO Apply Online: ऐसे करे आवेदन

यहां पर दिए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन भरने के पहले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपना पूरा आवेदन फॉर्म भरना होगा आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो इमेज, सिग्नेचर इमेज, पहचान-पत्र, EWS/ST/SC/OBC सर्टिफिकेट, हाईस्कूल, इन्टर और स्नातक के दस्तावेज तथा अन्य तैयार रखें.

Share this Article
Leave a comment