IERT Admission 2024: आईईआरटी प्रयागराज से पॉलिटेक्निक करने का सुनहरा मौका, आज ही करे आवेदन

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
IERT Admission 2024: आईईआरटी प्रयागराज से पॉलिटेक्निक

IERT Admission 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी आईईआरटी प्रयागराज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. आईईआरटी प्रयागराज द्वारा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कराया जाता है. इन विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तारीख 15 दिसंबर 2023 हैं, तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है. इसके अलावा परीक्षा की तिथि 11 और 14 जून को है.

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 15 दिसंबर 2023
आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024
इंजीनियरिंग डिप्लोमा की प्रवेश तिथि 11 जून 2024
मैनेजमेंट डिप्लोमा की प्रवेश तिथि 14 जून 2024
कंप्यूटर एप्लीकेशन की प्रवेश तिथि 14 जून 2024
IERT Admission 2024: आईईआरटी प्रयागराज से पॉलिटेक्निक

IERT Application Fees | आवेदन की फीस

IERT Prayagraj डिप्लोमा एडमिशन के लिए सभी जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी तथा एसटी कैंडिडेट के लिए 1350 रुपए की एप्लीकेशन फीस लागू होगी. इस आवेदन शुल्क के अलावा तथा जीएसटी और बैंक चार्ज अलग से जोड़े जाएंगे.

केटेगरी आवेदन शुल्क
Gen./OBC/EWS/SC/ST1350 + GST + Bank service charge

IERT Admission 2024: Entrance exam आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

संपूर्ण जानकारी विवरण डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे.

IERT Diploma courses & Eligibility | आईईआरटी कोर्स और पात्रता

IERT प्रयागराज में तीन कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराये जाते है:-

  • 3 वर्षीय (6 सेमेस्टर) इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा
  • 2 वर्षीय (4 सेमेस्टर) मैनेजमेंट डिप्लोमा
  • 1.5 वर्षीय (3 सेमेस्टर) पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
कोर्स पात्रता
3 वर्षीय (6 सेमेस्टर) इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमाउम्मीदवार को किसी भी बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल (10वीं कक्षा) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. जो अभ्यर्थी इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे हैं, वह भी परीक्षा में बैठ सकते हैं किन्तु काउन्सिलिंग के समय उपरोक्त परीक्षा के पास होने का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए।
2 वर्षीय (4 सेमेस्टर) मैनेजमेंट डिप्लोमा इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष, परन्तु हाईस्कूल या
इण्टरमीडिएट में हिन्दी और अंग्रेजी विषय आवश्यक है । जो अभ्यर्थी इस वर्ष उपरोक्त परीक्षा दे रहे हैं, वह भी परीक्षा में बैठ सकते हैं किन्तु काउन्सिलिंग के समय उपरोक्त परीक्षा के पास होने का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र होना आवश्यक
है। दो वर्षीय 4 सेमेस्टर मैनेजमेन्ट डिप्लोमा के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं
है परन्तु न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई, 2024 को 16 वर्ष होनी चाहिए।
1.5 वर्षीय (3 सेमेस्टर) पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशनअभियान्त्रिकी / टेक्नॉलाजी डिप्लोमा अथवा स्नातक योग्यता जिसमें इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष स्तर पर भौतिक विज्ञान एवं गणित विषय हो। जो अभ्यर्थी उपरोक्त परीक्षा के अन्तिम वर्ष में बैठ रहे हैं, वे भी परीक्षा दे सकते हैं किन्तु काउन्सिलिंग के समय उत्तीर्ण की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। डेढ़ वर्षीय 3 सेमेस्टर पोस्ट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है परन्तु न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई, 2024 को 18 वर्ष होनी चाहिए ।

Samsung phones high-risk: भारत सरकार ने सैमसंग के फ़ोन को लेकर दी चेतावनी

Azad engineering IPO: सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया इस कंपनी में पैसा, जानिये कितना है प्राइस

Share this Article
Leave a comment