JEE Main Exam 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहाँ करे आवेदन

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
2 Min Read
JEE Main Exam 2024

JEE Main Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National testing agency) ने 01 नवम्बर 2023 से सेशन 1 के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है| अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए NTA की वेबसाइट https://jeemain.ntaonline.in/ पर जान होगा| जेईई मेन के सेशन 1 और सेशन 2 के लिए important Dates भी जारी कर दी गयीं है |

JEE Main Exam 2024

JEE Main 2024 Session 1 Important dates

NTA JEE Main 2024 के सेशन 1 के लिए एप्लीकेशन शुरू होने की डेट 01 नवम्बर 2023 हैं और इसकी लास्ट डेट 30 नवम्बर 2023 को रात के 9:00 बजे तक हैं, लेकिन एप्लीकेशन फ़ीस 11:50 बजे तक  भी जमा की जा सकती हैं|

जेईई मेन 2024 के पहले सेशन के लिए एग्जाम सेंटर के बारे में जनवरी 2024 के दुसरे हफ्ते में बताया जाएगा और परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच होंगी |

जेईई मेन 2024 सिलेबस

JEE Main 2024 syllabus के लिए यहाँ क्लिक करें

JEE Main Session 1 Result 2024

JEE Main Session 1 Result 2024 में 12 फरवरी को NTA की वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा |

कोई भी अभ्यर्थी JEE Main 2024 Session 1 में या Session 2 में शामिल हो सकता है | कैंडिडेट चाहे तो दोनों सेशन में भी शामिल हो सकता है, अगर कोई कैंडिडेट पहले सेशन में शमिल हुआ है, और अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं है, तो उसे दुसरे सेशन में शामिल होने के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन या आवेदन नहीं करना पड़ेगा|

इसके लिए अभ्यर्थी के अपने session 1 Login id से लॉग इन करके केवल फीस पेमेंट करनी होगी|

JEE Main 2024 Session 1 आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

Information Bulletin यहाँ डाउनलोड करें

Share this Article
Leave a comment