JSSC Recruitment 2023: झारखण्ड में निकली पुलिस कांस्टेबल की बम्पर भर्ती

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
JSSC Recruitment 2023: झारखण्ड में निकली पुलिस कांस्टेबल की बम्पर भर्ती

JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कुल पदों की संख्या 4919 है तथा आवेदन प्रारंभ होने की तारीख 15 जनवरी 2024, आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2024, एग्जाम एप्लीकेशन फीस भरे जाने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2024 तथा फोटो अपलोड और साइन करने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2024 तक है.

JSSC Recruitment 2023: झारखण्ड में निकली पुलिस कांस्टेबल की बम्पर भर्ती

इसके अलावा 20 से 22 फरवरी 2024 तक आवेदन में यदि कोई गलती हो गयी हो तो सुधार करने के लिए दिया जाएगा. अभी परीक्षा के तिथि की घोषणा नहीं की गई है. झारखंड कांस्टेबल कॉम्पिटेटिव एक्जाम JSSC Recruitment 2023 के लिए जनरल/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹100 तथा एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए ₹50 की आवेदन फीस रखी गई है.

आवेदन प्रारंभ होने की तारीख 15 जनवरी 2024
आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख14 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क भरे जाने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2024
आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹100 तथा एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए ₹50
कुल पदों की संख्या4,919

JSSC Police Recruitment Vacancy 2023

DistrictRegularBacklog
Ranchi760
Khunti8627
Simdega1030
Gumla1251
Hazaribagh212146
Koderma4217
Chatra50127
Giridih4520
Ramgarh2000
Bokaro1360
Dhanbad3370
Palamu44148
Latehar11250
Dumka1640
Jamtada520
Devghar3430
Godda460
Sahebganj1310
Pachimi Singhbhoom322288
Saraikela Kharsawan3050
JAPTC100
RAIL DNB24443
JWFS1420
CTC5220
Rail JSR25401
Lohardaga0123
Gadva004
Pakudh049
JPA006

Sahitya akademi award winners list 2023: साहित्य अकादमी पुरस्कारों के विजेताओ की सूची

NDA Exam Notification out: एनडीए परीक्षा के 400 पदों पर आवेदन शुरू, यहाँ से करे आवेदन

उत्तराखण्ड राज्य में भी बीएड हुआ प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर

Jharkhand Police JSSC Recruitment 2023 Eligibility

Jharkhand Police JSSC recruitment 2023 के लिए आयु योग्यता में न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 25 साल तक है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट का भी प्रावधान है.

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी स्कूली शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 में उत्तीर्ण होना चाहिए, तथा फिजिकल स्टैंडर्ड में पुरुष की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर तथा छाती 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए, इसके अलावा महिला की ऊंचाई 148 सेंटीमीटर होनी चाहिये.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दौड़ (Running) के लिए पुरुष को 1 घंटे में 10 किलोमीटर तथा महिला के लिए आधे घंटे में 5 किलोमीटर की दौड़ अनिवार्य है.

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
पुरुष की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर तथा छाती 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए
दौड़ (Running)पुरुष को 1 घंटे में 10 किलोमीटर तथा महिला के लिए आधे घंटे में 5 किलोमीटर की दौड़

JSSC Recruitment 2023 apply online: यहां से करें आवेदन

झारखंड पुलिस कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ होंगे. आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें तथा परीक्षा के संबंधित संपूर्ण जानकारी सिलेबस इत्यादि के लिए यहां से विज्ञापन डाउनलोड करें.

Share this Article
Leave a comment