Maharashtra food inspector recruitment: महाराष्ट्र सरकार के डिपार्मेंट आफ फूड, सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन ने प्रदेश में फूड इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे है. जो भी उम्मीदवार महाराष्ट्र में फूड इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहता है उनके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है. डिपार्मेंट में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप सी) तथा हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन की प्रारंभ तिथि 13 दिसंबर 2023 को शुरू होकर अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है.

पदों का विवरण
इस रिक्रूटमेंट के अंतर्गत कुल 345 रिक्तियां हैं, जिसमे 324 पद सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए और 21 पद हाई लेवल क्लर्क के लिए है.
फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के पदों का विवरण
संभाग | कुल रिक्तियां |
छत्रपति संभाजी नगर | 88 |
पुणे | 82 |
नासिक | 49 |
कोकण | 47 |
अमरावती | 35 |
नागपुर | 23 |
इसके अलावा हाई लेवल क्लर्क के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर और डिप्टी सेक्रेटरी ऑफिस मुंबई में 21 पदों पर भर्ती होगी.
Happy Forgings ipo: हैवी मशीनरी में उस्ताद कंपनी का आ गया हैं आईपीओ, जल्द करें अप्लाई
IERT Admission 2024: आईईआरटी प्रयागराज से पॉलिटेक्निक करने का सुनहरा मौका, आज ही करे आवेदन
KTM 390 Duke 3rd Gen: केटीएम ड्यूक अपने धाकड़ लुक के साथ लांच, जानिये क्या हैं प्राइस
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए तथा एससी व एसटी कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपए का आवेदन फीस भुगतान करना होगा. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
शैक्षणिक योग्यता व आयु
शैक्षणिक योग्यता के लिए आवेदनकर्ता के पास महाराष्ट्र सरकार में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में डिग्री होनी आवश्यक है. जिन कैंडिडेट्स के पास फूड साइंस में डिग्री हो उन्हें वरीयता दी जाएगी, इसके अलावा मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए और बोलना आना चाहिए.
आयु सीमा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष तक होनी चाहिए.
Maharashtra food inspector recruitment 2023 apply online
आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करे.
आवेदन करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन महाराष्ट्र की ऑफिशियल mahafood.gov.in रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे उसके बाद अपना पूरा आवेदन फॉर्म भरते हुए आवेदन शुल्क जमा करे.