MGKVP Exam Form online: काशी विद्यापीठ ने परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, यहाँ से करे आवेदन

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
MGKVP Odd Semester Back Improvement Exam Form

MGKVP Exam Form online: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के सत्र 2023-24 के स्नातक/स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम(Odd) सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र और बैक/अंक सुधार हेतु परीक्षा आवेदन पत्र भरने और जमा करने की अंतिम तिथि विस्तारित की गयी है ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 13 दिसंबर 2023 तक थी.

MGKVP Exam Form online: काशी विद्यापीठ ने परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई, यहाँ से करे आवेदन

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2023 से बढाकर 20 दिसम्बर 2023 कर दी गयी है और अपने कॉलेज में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2023 तक है.

ऑनलॉइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि–दिनांक 14-12-2023 से 20-12-2023 तक
महाविद्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम : तिथि-दिनांक 21-12-2023
संकाय/विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा अपने आई0डी0 एवं पासवर्ड द्वारा लागिन करके परीक्षा आवेदन पत्र एप्रूव (Approve) करने एवं परीक्षा शुल्क बाउचर (Examination Fee Voucher) जनरेट करने के पश्चात् उक्त पर अंकित निर्धारित परीक्षा शुल्क केवल RTGS/NEFT के माध्यम से निर्धारित खाते में जमा करने की अन्तिम तिथि-दिनांक 22-12-2023
संकाय/विभाग/महाविद्यालय द्वारा अनुमोदित (Approved) परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि-दिनांक 23-12-2023

MGKVP ऑनलाइन परीक्षा आवेदन लिंक,

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, बलिया और सोनभद्र से सैकड़ो महाविद्यालय जुड़े हुए हैं, यदि आप अपने सेमेस्टर की परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काशी विद्यापीठ की ऑफिसियल वेबसाइट https://exam.mgkvpvonline.org/ पर जाना होगा. आप यहां से भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं उसके बाद अपना परीक्षा आवेदन भर सकते हैं.

क्या होती है रेव पार्टी? जिसकी वजह से फसें Elvish Yadav

Pan-adhaar link: कुल 11.5 करोड़ पैन कार्ड को किया गया बंद

CSIR Vacancy : CSIR में SO और ASO की भर्ती, अभी करें आवेदन

MGKVP ODD Semester/Back/Improvement के लिए कैसे करें आवेदन

परीक्षा आवेदन भरने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. यही आप बैक/इम्प्रूवेमेंट परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन भरना चाहते हैं तो Fill New Form में जाकर Yearly Back/improvement Exam forms में क्लिक करें.

यदि आप ODD (विषम) सेमेस्टर यानि 1st Semester, 3rd Semester, 5th semester एग्जाम फॉर्म भरना चाहते हैं, तो UG/PG (NEP) Odd Semester exam forms में क्लिक करें, और आगे दिए गए फॉर्म को फिल करें.

Share this Article
Leave a comment