Namo Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
Namo Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन

केंद्र सरकार ने देश भर के किसानो के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिये ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए Namo Drone didi Yojana की शुरुआत की है जो की 2024-25 से 2025-26 अवधि के लिए मान्य रहेगी और इसमें सरकार कुल १२६1 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Drone didi yojana क्या है और इसका उद्देश्य

यह योजना किसानों को कृषि उद्देश्य के लिए किराए में ड्रोन की सुविधा प्रदान करना है. यह ड्रोन महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदान किए जाएंगे. यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और उर्वरक विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह तथा प्रमुख उर्वरक कंपनियों के समग्र प्रयासों से कार्यान्वित की जाएगी.

यह योजना महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से नई तकनीक लाने का प्रयास करता है.

महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए जायेंगे ड्रोन

ऐसे समूहों की पहचान की जाएगी जहां पर ड्रोन जैसी नई तकनीक का आर्थिक रूप से उपयोग संभव हो पाए. इनमें विभिन्न राज्यों में 15000 महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को ड्रोन प्रदान करने के लिए चुना जाएगा.

केंद्र सरकार द्वारा एक महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को ड्रोन खरीदने के लिए (ड्रोन और उसके उपकरण, रखरखाव, और लागत का 80%) अधिकतम 8 लाख रुपए दिए जाएंगे. बाकी बची हुई राशि (कुल लागत में सब्सिडी घटाकर) सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्लास्टर लेवल फेडरेशन कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग सुविधा (National Agriculture Infra Financing Facility) AIF के तहत लोन के रूप में ले सकते हैं. AIF से लोन पर 3% की दर से ब्याज छूट दी जाएगी.

Namo Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन

Drone Training और कृषि ट्रेनिंग भी दी जाएगी

महिला स्वयं सहायता समूह (SHGs) के सदस्यों में से कोई एक योग्य तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र की सदस्य को 15 दिवस की SRLM तथा HFCs प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा. इसमें पांच दिवस का अनिवार्य ड्रोन पायलट प्रशिक्षण और कृषि पोषक तत्व, कीटनाशकों और उर्वरको के प्रयोग आदि के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शामिल होगा.

इसके अलावा बिजली के उपकरण, उनकी फिटिंग, यांत्रिक कार्यों के मरम्मत के इच्छुक सदस्य को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) तथा HFCs के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. जिन्हें ड्रोन टेक्नीशियन या सहायक के रूप में भी ट्रेन किया जाएगा यह प्रशिक्षण ड्रोन की आपूर्ति के साथ एक पैकेज के रूप में दिया जाएगा और इसके लिए कोई अलग से फीस नहीं लगेगी.

CM Urban Fellowship: 40,000 प्रतिमाह के साथ मुफ्त टैबलेट, आज ही करे आवेदन

Inflation rate: वेनेजुएला में सबसे ज्यादा महंगाई, जानिये किस देश में कितनी हैं महंगाई दर

Vishnu Dev Sai Net Worth: करोडो की संपत्ति, 56 लाख का कर्ज, कौन हैं विष्णु देव साय

महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा ड्रोन खरीदने, ड्रोन के मरम्मत और रखरखाव में आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एचएफसी कंपनी और महिला स्वयं सहायता समूह के बीच एक ब्रिज का काम करेगा. एचएफसी महिला स्वयं सहायता समूह के साथ ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरक, जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के उपयोग को भी बढ़ावा देगा. SHGs नैनो कीटनाशक और उर्वरक के प्रयोग के लिए किसानों को ड्रोन सेवाएं किराए पर देंगे, जिससे उनकी भी आमदनी होगीं.

ड्रोन दीदी योजना के लाभ

योजना के अंतर्गत की गई पहल से देश भर के 15000 स्वयं सहायता समूह को स्थाई व्यवसाय और राजीव का मिलेगी वह प्रतिवर्ष कम से कम 1 लख रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे इस योजना से किसानों को लाभ भी मिलेगा उन्हें बेहतर पैदा और दक्षता और लागत को कम करने के लिए कृषि में उन्नत टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने का मौका भी मिलेगा

Share this Article
Leave a comment