National Energy Conservation Day 2023: उर्जा संरक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
5 Min Read
National Energy Conservation Day 2023: उर्जा संरक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति

National Energy Conservation Day 2023: ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने, Energy efficiency और संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियां को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है. भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 14 दिसंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2023 समारोह में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2023 के विजेताओं को सम्मानित करेंगी. इसमें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय उर्जा दक्षता नवाचार (innovation) पुरस्कार और ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर के चित्रकला प्रतियोगिता 2023 के पुरस्कार से विजेताओ को सम्मानित करेंगी.

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस और पुरस्कारों का आयोजन भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो Bureau of energy Efficiency के द्वारा किया जाता है जो कि भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के अनुसार ऊर्जा दक्षता और इसके संरक्षण को रेगुलेट करने और बढ़ावा देने का काम करता है.

National Energy Conservation Day 2023: उर्जा संरक्षण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2023

भारत में उर्जा दक्षता और इसके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के मार्गदर्शन में BEE हर वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस पर ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की घोषणा करता है. ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन 9 नवंबर 2030 तक खुले हुए थे, इसमें कुल 516 आवेदन प्राप्त हुए थे. रिजल्ट में 20 प्रथम पुरस्कार, 16 दृतीय पुरस्कार और 27 मेरिट प्रमाण पत्र सहित कुल 63 पुरस्कार प्रदान किया जाना है.

राष्ट्रीय ऊर्जा इनोवेशन पुरस्कार 2023

इनोवेशन के क्षेत्र में भारत के खोजी प्रवृत्ति के लोगों के लिए, जो ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किसी प्रकार का इनोवेशन कर सकते हैं, उनके लिए विभिन्न श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे थे. इसमें श्रेणी A में, इंडस्ट्री, बिल्डिंग और ट्रांसपोर्ट तथा श्रेणी B छात्रो और रिसर्च स्कॉलर के लिए था.

इसके विजेताओं के मूल्यांकन प्रतिकृति (Replicability), सामर्थ्य, विश्वसनीयता, ऊर्जा बचत पर प्रभाव एवं पर्यावरण पर प्रभाव तथा सस्टेनेबिलिटी के आधार पर किया जाता है. इसके लिए आवेदन 9 नंबर 2023 तक लिए जा रहे थे जिसमे कुल 187 आवेदन प्राप्त हुए थे, और एक प्रथम पुरस्कार, एक द्वितीय पुरस्कार और 6 मेरिट प्रमाण पत्र सहित कुल 8 पुरस्कार दिया गया है.

CM Urban Fellowship: 40,000 प्रतिमाह के साथ मुफ्त टैबलेट, आज ही करे आवेदन

Top Websites in India: भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइटो की लिस्ट देखकर चौक जायेंगे

Doms industries IPO: डॉम्स कंपनी आईपीओ लाइव, निवेश का सुनहरा मौका

ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2023

ऊर्जा संरक्षण के संबंध में स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 2005 से ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाती है 1. स्कूल 2. राज्य और 3. राष्ट्रीय स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत ग्रुप A में पांचवी, छठवीं और सातवीं कक्षा के छात्रों के लिए और ग्रुप B में नवी, आठवीं और दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है इसमें इस तरह के नकद पुरस्कार और मेडल, सर्टिफिकेट दिए जाते हैं.

State/ UT & National Level Painting Competition
Group A (5th, 6th& 7th Standards) Group B (8th, 9th& 10th Standards) 
Prize*
 (In Each category)
State/UT Level Prize National Level Prize
Group ‘A’Group ‘B’Group ‘A’Group ‘B’
First Prize/Gold Medal (01 No.)Rs. 50,000/Rs. 50,000/Rs 1,00,000/-Rs 1,00,000/-
Second Prize/Silver Medal (01 No.)Rs. 30,000/-Rs. 30,000/-Rs 50,000/-Rs 50,000/-
Third Prize/Bronze Medal (01 No.)Rs 20,000/-Rs 20,000/-Rs 30,000/-Rs 30,000/-
Appreciation Prize (10 Nos.)Rs 7,500/-Rs 7,500/-Rs 15,000/Rs 15,000/
*विजेताओं को लैपटॉप/टैबलेट से भी पुरस्कृत किया जाएगा और भारत के भीतर स्टडी टूर का अवसर भी मिलेगा।

Share this Article
Leave a comment