New Royal Enfield Himalayan 450 अपने दमदार खूबियों के साथ लांच, देखिये फीचर्स

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
New Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की सफलता के बाद Royal Enfield Himalayan 450 का नया वर्जन लांच किया है, पुराने हिमालयन 411 CC के बुलेट की जगह 2023 के नए हिमालयन रॉयल एनफील्ड बुलेट 452 CC की होगी |

बुलेट लवर्स के लिए यह एक शानदार विकल्प हैं, यह बाइक को कंपनी मार्किट में 7 नवम्बर को लांच करने वाली हैं | बाइक का Ex-showroon प्राइस 2.50 लाख रुपये तक बताया जा रहा है |

New Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स

इंजन :

  1. यह बाइक 452CC के दमदार सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है, जिसमे लिक्विड कुलिंग दी गयी है |
  2. इस इंजन में DOHC यानि Dual Overhead Camshaft दिया गया है, जोकि आजकल के आधुनिक वाहनों में पाए जाते हैं। DOHC कम रुकावट के साथ बेहतर एयर फ्लो देते हैं और आमतौर पर OHV या SOHC इंजन की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर इंजन होते हैं।
  3. New Royal Enfield Himalayan 2023 engine में EFI यानि electronic fuel injection टेक्नोलॉजी दी गयी है, जोकि पुराने कार्बोरेटर के तुलना में ज्यादा पॉवर और टार्क देते हैं |
  4. नए हिमालयन एनफील्ड का इंजन 40PS की अधिकतम पॉवर और 40 NM की टार्क पैदा कर सकता हैं |
  5. बाइक में ६ गियर दिए गए है |
Screenshot 146

टायर

  1. इस बाइक के अगला व्हील 21 इंच और पिछला व्हील 17 इंच का है | अगले व्हील में 320mm और पिछले व्हील में 270mm के डिस्क लगे हुए है |
  2. बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेक सिस्टम लगा हुआ है, जोकि switchable है |

टाइपोग्राफी

  1. New Royal Enfield Himalayan 2023 की लम्बाई 2.245 मीटर, चौड़ाई o.852 मीटर यानि 85.2 सेंटीमीटर और उचाई 1.316 मीटर है|
  2. बाइक का व्हील बेस 1.51 मीटर है, और ground clearence 23 सेंटीमीटर का है |
  3. इस बाइक का फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर की है, और अगर 90% भरे हुए फ्यूल टैंक और आयल को मिलकर बाइक का कुल वजन 196 KG होता है|

लाइटिंग

बाइक में लाइट के लिए LED हेडलाइट दी गयी है, और पीछे टेललैंप और इंडिकेटर में भी LED लाइटिंग दी गयी है| इस सब के अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ TFT डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमे स्पीड, फ्यूल और दुसरे इंडीकेटर्स होते है |

Share this Article
Leave a comment