One Plus Nord 3 5G: बेहतरीन कैमरा और गेमिंग के लिए, देखिये फीचरर्स

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
One Plus Nord 3 5G

One Plus Nord 3 5G: वनप्लस की तरफ से दमदार स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड 3 5G लॉन्च हो गया है यह मोबाइल फोन 29,999 में अमेजॉन और अन्य दुसरे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट आते हैं जिसमे 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज तथा 16GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज आते हैं. 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है तथा 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 है.

One Plus Nord 3 5G Features

कैमरा

कैमरे की बात करे तो फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा सोनी IMX890 सेंसर के साथ आता है, यही कैमरा one plus 11 & 11R में भी लगा हुआ है. 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा (112 degree) सोनी IMX355 सेंसर के साथ तथा 2 एमपी का मैक्रोलेंस कैमरा रियर कैमरे में आते है. 16 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा की EIS सपोर्ट के साथ मिल जाता है.

इस स्मार्टफोन के कैमरे से आप 4K 60fps वीडियो को लो-लाइटिंग में भी हाइपर स्मूथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें AI Noise reduction मैजिक भी दिया गया है जो की मीडियाटेक 9000 चिपसेट के माध्यम से काम करता है इसमें आप कलरफुल और क्लासिक 1080 पिक्सल एचडीआर मोड और 1080 पिक्सल शूटिंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शीत

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

इसमें प्रोसेसर की बात करें तो मीडिया टेक का डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट लगा हुआ है, जो कि 4nm architecture पर आधारित हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम ऑक्सीजन OS एंड्रॉयड 13.1 पर बेस्ड है.

डिस्प्ले

फोन के डिस्प्ले में 6.74 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो की 120 Hz के Adaptive dynamic frame rate के साथ आता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मौजूद है, जो आपको सबसे बेहतर अनुभव प्रदान करता है. डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. डिस्पले रेजोल्यूशन 2772 *1240 पिक्सल की है. डिस्पले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है

बैटरी और स्टोरेज

स्टोरेज में 8GB + 128GB और 16GB + 256 जीबी वाले वेरिएंट उपलब्ध हैं. बैटरी की बात करें तो 5000 mah की दमदार बैटरी 80 वॉट SuperVooc फास्ट चार्जिंग मिल जाती है.

इस फोन में उसे वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि आपके फोन को गेमिंग और फोटो एडिटिंग करते समय भी अच्छी परफॉर्मेंस देता है जिससे आपका फोन स्मूथ और से तरीके से चलता है.

Buy One Plus Nord 3 5G प्राइस यहाँ चेक करे,

टेक्निकल जानकारियाँ:-

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)‎OxygenOS
रैम (RAM)‎16 GB
Product Dimensions‎7.5 x 0.8 x 16.3 cm; 192 Grams
बैटरी (Battery)‎1 Lithium Polymer battery, 5000 mAh
Connectivity ‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
जीपीएस (GPS)‎GLONASS
Special features‎Fingerprint Scanner, Gorilla Glass, Camera, Fast Charging
Display technology‎AMOLED
Resolution‎2772 X 1240 pixels; HDR 10+, sRGB, 10-bit Color Depth, PWM + DC dimming
Colour‎Misty Green, Tempest gray
Whats in the box‎Power Adapter, SIM Tray Ejector, Phone Case, USB Cable
Manufacturer‎Oppo Mobiles India Private Limited
Item Weight‎192 g

Share this Article
Leave a comment