Patient Doctor ratio: एक डॉक्टर पर 834 मरीजों की जिम्मेदारी, देश में बढ़ गए मेडिकल कॉलेज

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
Patient Doctor ratio: एक डॉक्टर पर 834 मरीजों की जिम्मेदारी, देश में बढ़ गए मेडिकल कॉलेज

Patient Doctor ratio: भारत सरकार के प्रयासों के द्वारा देश भर के तमाम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें और मेडिकल कॉलेज की स्थिति काफी सुधर चुकी हैं. सन 2014 से पहले 387 मेडिकल कॉलेज से बढ़कर यह संख्या अब 706 हो गयी हैं, यह बढ़त कुल 82% है. इसके अलावा 2014 से पहले देश भर में 51,348 एमबीबीएस सीट से अब यह 1,08,940 सीटे हो गई है, जो की 112% तक बढ़ा है. वहीं मेडिकल पीजी कॉलेज की सीटे सन 2014 से पहले 31,185 से अब 70,674 हो गई है . और इस तरह से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की कुल सीटे 127% तक बढ़ी है.

Patient Doctor ratio: एक डॉक्टर पर 834 मरीजों की जिम्मेदारी, देश में बढ़ गए मेडिकल कॉलेज

बढ़ाये गए मेडिकल कॉलेज और MBBS की सीट

स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों को लेकर भारत पहले से ही काफी संवेदनशील रहा है. देश में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अच्छी नहीं रही है, और अभी भी भारत में कुशल डॉक्टर और अच्छे अस्पतालों की काफी कमी है. इसके लिए भारत सरकार ने पिछले एक दशक से इस संबंध में कई कदम उठाए हैं जिसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनांए शामिल है.

इन योजनाओ में नए मेडिकल कॉलेज और एम्स की स्थापना किया जाना, जिला/रेफेरल अस्पतालों को अपग्रेड करना, MBBS और PG Courses की सीट बढ़ाना, मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को छूट प्रदान करना शामिल है.

इसके अलावा Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana (PMSSY) के जरिये सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशलिटी ब्लाक बनाकर अपग्रेड भी किया गया है.

Pradhanmantri sangrahalaya: प्रधानमन्त्री संग्रहालय की ये तस्वीरे देखकर रह जायेंगे दंग

ISRO NRSC Recruitment 2023: ITI पास आउट के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

Namo Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन

Patient Doctor ratio: भारत में नर्स, डॉक्टर और जनसँख्या अनुपात

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के अनुसार जून 2022 तक राज्य चिकित्सा परिषद और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के साथ लगभग 13,08,009 एलोपैथिक डॉक्टर रजिस्टर्ड है. रजिस्टर्ड एलोपैथिक डॉक्टरों की उपलब्धता 80% मानकर और AYUSH डॉक्टरो की कुल संख्या 5.65 को मिलाने पर देश में डॉक्टर जनसंख्या अनुपात 1:834 है. यानी देश में 834 लोगो पर 1 डॉक्टर उपलब्ध है.

इसके अलावा दिसंबर 2022 तक देश में कुल 36.14 लाख नर्सिंग स्टाफ है, नर्सिंग कर्मियों की 80% उपलब्धता मानते हुए नर्स और जनसंख्या का अनुपात 1:476 है. इस तरह से कुल 1 नर्स पर 476 लोगो की जिम्मेदारी है.

Share this Article
Leave a comment