Railway Vacancy: रेलमंत्री ने बताया पिछले 5 सालों में रेलवे में भरे गए 2.94 लाख पद

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
3 Min Read
Railway Vacancy: रेलमंत्री ने बताया पिछले 5 सालों में रेलवे में भरे गए 2.94 लाख पद:

Railway Vacancy: भारतीय रेलवे पूरे देश में सबसे अधिक कर्मचारीयों वाला सबसे बड़ा संगठन है, जिसमें रेलवे के सुचारू रूप से परिचालन और मैनेजमेंट के लिए विभिन्न पदों पर ग्रुप D से लेकर ग्रुप A तक के कर्मचारी व अधिकारी काम करते है. विस्तृत फैलाव के कारण रेलवे में कर्मचारियों की वकैंसी का होना और उन्हें भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है.

रेलवे के नियमित संचालन, टेक्नोलॉजी में परिवर्तन, मशीनीकरण और नए प्रैक्टिसेज को पूरा करने के लिए पर्याप्त और उपयुक्त मैनपावर का होना बेहद जरुरी है. रेलवे में रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा विभिन्न तकनीकी और गैर तकनीकी तरह के पदों पर भारती की जाती है.

Railway Vacancy: रेलमंत्री ने बताया पिछले 5 सालों में रेलवे में भरे गए 2.94 लाख पद:

RRB NTPC और RRC Group D के जरिये अब तक भरे गए कुल 2,94,115 पद

सरकार के अनुसार गैर राजपत्रित पदों के लिए 2019 में 1.39 लाख वेकैंसी को भरने के लिए हाल ही में 2.37 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों द्वारा आवेदन लिया गया था. जिसके लिए पूरे देश भर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा को RRB NTPC भी कहते है, जो ग्रुप C के पदों के लिए थी.

01/2019 एनटीपीसी के लिए प्रथम चरण CBT Exam 28.12.2020 से 31.07.2021 तक सात चरणों में 211 शहरों और 15 भाषाओं में 726 केन्द्रों पर 68 दिनों में और 133 शिफ्टों में आयोजित किया गया था. इसी प्रकार CEN RRC 01/2019 (Level 1) ग्रुप D के लिए 1.11 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए पांच चरणों में 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक 33 दिनों में लिए 151 शहरों और 15 भाषाओं में 551 केन्द्रों पर 99 शिफ्टो में आयोजित किया गया था.

Viksit bharat sankalp yatra | विकसित भारत संपर्क यात्रा क्या है

Patient Doctor ratio: एक डॉक्टर पर 834 मरीजों की जिम्मेदारी, देश में बढ़ गए मेडिकल कॉलेज

Pradhanmantri sangrahalaya: प्रधानमन्त्री संग्रहालय की ये तस्वीरे देखकर रह जायेंगे दंग

सरकार के अनुसार पिछले पांच वर्षों में 30 सितंबर 2023 तक 2,94,115 सीटें भरी गई है. भर्ती किए गए 90% से अधिक उम्मीदवार सुरक्षा और परिचालन श्रेणियां में है.

Railway Vacancy: रेलवे स्टाफ की की जाती है हर साल समीक्षा

रेलवे में रनिंग स्टाफ की समय-समय पर Periodical Review समीक्षा क्रू समीक्षा एक्सरसाइज से जोनल रेलवे द्वारा उन्हें दी गयी शक्ति के आधार पर की जाती है. यह क्रू समीक्षा जोनल रेलवे द्वारा वार्षिक/छह मासिक आधार पर की जाती है, लगभग हर साल क्रू समीक्षा की जाती है।

रेलमंत्री के अनुसार 2014-15 से 2023-24 सितंबर तक कुल 4,89,696 उम्मीदवारों की विभिन्न ग्रुप C और लेवल-1 पदों पर की गई है. यह जानकारी रेल संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.

Share this Article
Leave a comment