Realme GT 5 Pro: पहली सेल में केवल 5 मिनट में धड़ाधड़ बिका Realme का यह फोन

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
Realme GT 5 Pro: पहली सेल में केवल 5 मिनट में धड़ाधड़ बिका Realme का यह फोन

Realme GT 5 Pro smartphone चाइना में लॉन्च हो चुका है, इस फोन के लांच होते ही, हैरानी की बात यह रही कि यह फोन 5 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया, यानी इस फोन के सभी स्टॉक केवल 5 मिनट में सेल हो गए. इस सेल ने पहली बार में पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.

Realme की तरफ से चीन में अपने अब तक के सबसे पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को मार्केट में उतारा गया है. इसके बाजार में आते ही ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसकी सेल 14 दिसंबर गुरुवार को सुबह 10:00 से शुरू हुई थी और सेल होने के कुछ वक्त बाद ही रियलमी GT 5 प्रो Out of stock दिखने लगा क्योंकि इस स्मार्टफोन के सभी स्टॉक केवल 5 मिनट के अंदर ही खत्म हो गए.

Realme GT 5 Pro: पहली सेल में केवल 5 मिनट में धड़ाधड़ बिका Realme का यह फोन

Realme GT 5 Pro के इस बंपर सेल ने कंपनी के पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, किसी भी सेल में रियलमी के फोन इतनी तेजी से नहीं बिके जितनी तेजी से यह फोन सेल हुआ है, इस स्मार्टफोन का भारत के बाजार में लांच होना बाकी है.

Realme GT 5 Pro Specifications:

Realme GT 5 Pro एंड्राइड 14 के वर्जन पर काम करता है और Qualcomm Snapdragon 8 Gen दमदार प्रोसेसर से लैस है. यह कई मेमोरी कॉम्बिनेशन में आता है, जिसमे 256GB+12GB RAM, 256GB+16GB RAM, 512GB+16GB RAM, 1TB+16GB RAM शामिल है, जो इसे बहुत ही विशेष बनाता है. इसके अलावा फोन में 5400 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 100 वाट के वायर और 50 वाट के वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Kawasaki W175 Price: कंपनी ने कावासाकी 175 की कीमत 25000 रुपये तक घटाई, जानिये नयी कीमत

One Plus Nord 3 5G: बेहतरीन कैमरा और गेमिंग के लिए, देखिये फीचरर्स

Samsung Galaxy S24 Ultra होने वाली है लांच, जानें फीचर और कीमत

Camera की बात करे तो Realme GT 5 Pro में 50 एमपी का रियर कैमरा जो OIS सपोर्ट करता है इसके साथ 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का (periscope telephoto) लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा में 32 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

डिस्प्ले की बात करो तो Realme GT 5 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्पले, 1.5Kरेजोल्यूशन के साथ, 144 Hz रेट को सपोर्ट करता है, और पीक ब्राइटनेस की 4000 nits तक की है जो आपको काफी अच्छा अनुभव देता है.

Realme GT 5 Pro launch date :जल्द होगा भारत में लांच

Realme GT 5 Pro launch date की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने सबसे पावरफुल फोन के तौर पर चीन में लॉन्च किया है. अभी तक इसके भारत में लांच होने की तारीख जारी नहीं की गयी है, लेकिन यह 2024 में जनवरी के अंतिम हफ्ते या फरवरी में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. फोन के 12 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में लगभग 39,700 हैं, देखना होगा की भारत में इसकी क्या कीमत होती है.

Share this Article
Leave a comment