SBI Bank Balance check: आजकल किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए बैंक ब्रांच में जाना एक बड़ा काम लगता है. पहले के समय में जब इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाए नहीं थी, तब सभी को बैंक में सामान्य काम के लिए भी लम्बी-लम्बी लाइनें लगा करती थी.
यदि आपको अपना अपने खाते का केवल बैलेंस चेक करना हो या जानना हो की खाते में हाल में कौन-से लेनदेन हुए है, तो आप इसे बड़ी आसानी से केवल अपने मोबाइल नंबर से जान सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे तरीके बताएं गए हैं, जिससे आप यदि आप इंटरनेट यूजर नहीं है, तब भी घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस व कॉल के द्वारा अपने खाते का विवरण जान सकेंगे.

किन-किन तरीकों से जान सकते है बैंक बैलेंस
एसबीआई या किसी भी अन्य बैंक में खाते से संबंधित जानकारी के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI आदि के जरिए सभी प्रकार की जानकारी और लेनदेन कर सकते हैं. यदि आप इंटरनेट का उपयोग नहीं करना जानते हैं या फिर इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड नहीं है तब आप एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए अपने मोबाइल से अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
SBI Balance Check by SMS: एसएमएस से बैलेंस कैसे जाने
अपने मोबाइल नंबर में एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए खाताधारक को एस एम् एस में “BAL” लिखकर नीचे दिए “09223766666” पर अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस या मैसेज भेजना होगा.
यदि आप अपने स्टेट बैंक खाते के पिछले पांच लेनदेन के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए मैसेज में “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर मैसेज भेजना होगा इसके बाद आपके मैसेज में स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा आपके खाते के पिछले पांच लेनदेन का विवरण दे दिया जाएगा.
यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिनका मोबाइल नंबर अपने एसबीआई खाते से जुड़ा हुआ है. यदि आपका मोबाइल नंबर अपने खाते से नहीं जुड़ा है तो आप इसे तत्काल बैंक ब्रांच में जाकर जुड़वा ले जिससे आपको अपने खाते से संबंधित जरूरी अपडेट समय-समय पर मिलते रहे.
Dark Mode in Chrome Windows 7: विंडोज 7 और 8 क्रोम ब्राउज़र में डार्क मोड ऑन करें ऐसे
Bitcoin Investment: बिटकॉइन ने केवल 1 साल में दिया 19 लाख का बम्पर रिटर्न
Gold Price Today: सोना अपने इतिहास के अब तक के सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंचा
SBI Balance Check Miss Call Number:मिस कॉल से अपने एसबीआई खाते का बैलेंस कैसे जाने
यदि आप अपने SBI खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप 919223766666 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल दें, इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए आपके खाते के बैलेंस का विवरण दिया जाएगा.
SBI Balance Check Whatsapp number: व्हाट्सएप के जरिए अपने बैंक का बैलेंस कैसे जाने
यदि आप अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप अपने एसबीआई खाते का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए “9022690226” पर “Hi” लिखकर मैसेज करें, उसके बाद चैट बोट में दिए गए निर्देशों का पालन करें और इस तरह आप आसानी से अपने खाते का विवरण व्हाट्सएप के जरिए जान सकते हैं.