Siyaram recycling IPO के पहले ही दिन इसे निवेशकों द्वारा गजब का रिस्पांस मिला है, यह आईपीओ 14 दिसंबर गुरुवार को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ओपन हो गया है. इसे निवेशको ने पहले ही देने से 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया और जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने 36 गुना से ज्यादा का बम्पर निवेश किया.

Siyaram industries पीतल प्लंबिंग और Sanitary components बनाने वाली कंपनी है इसका नाम सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. यह आईपीओ 18 दिसंबर तक investment के लिए खुला हुआ है, इस आईपीओ के पहले ही दिन निवेशको से काफी उत्साह देखने को मिला. यहां आईपीओ एक SMI IPO और Book-built-issue है, अभी तक सियाराम रीसाइकलिंग के share ग्रे मार्केट में 60.87 % के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, इसका प्राइस बैंड 43 से 46 के बीच में तय किया गया है.
Realme GT 5 Pro: पहली सेल में केवल 5 मिनट में धड़ाधड़ बिका Realme का यह फोन
Yamaha MT 07: धमाल मचाने आ रही है यामाहा की नई बाइक
Sandeep Maheshwari Big scam exposed: संदीप माहेश्वरी का यह विडियो हो रहा वायरल
14 दिसम्बर की शाम तक इस आईपीओ को रिटेल निवेशको ने 36.64 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस ने 0.05 गुना नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स ने 8.1.2 गुना सब्सक्राइब किया. मार्केट के बंद होने तक यह आईपीओ 20 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका था.
Siyaram recycling IPO listing date: 21 दिसम्बर को होगा लिस्ट.
Siyaram recycling IPO lot size 3000 शेयर का है यानी इसमें कम से कम 1,38,000 निवेश करना होगा इसका प्राइस बैंड 43 रुपए से 46 रुपए रखा गया है. आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला हुआ है, शेयर का एलॉटमेंट 19 दिसंबर को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 21 दिसंबर 2023 को BSE पर की जाएगी. इसके शेयरों के 74 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान हैं.