Tata Technologies share price: टाटा टेक्नोलॉजी का स्टॉक अभी हाल ही में 30 नवंबर 2023 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ है, टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन ही 140% का मुनाफा देकर सभी शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया. इसकी लिस्टिंग काफी शानदार रही, आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से ₹500 तय किया गया था. करीब 18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है इससे पहले 2004 में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की लिस्टिंग हुई थी. अभी तक टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 1400 रुपए के अधिकतम हाई पर पहुंचा है.
दिसम्बर ०४, 2023 तक टाटा टेक्नोलॉजी के एक शेयर का दाम 1192 रुपए पर बंद हुआ है, अपने लिस्टिंग के बाद से यह शेयर अब निचे गिर रहा हैं | tata technologies share price आज कुल 2.25% यानि 27.50 रुपए तक गिरा हैं.
Bitcoin Investment: बिटकॉइन ने केवल 1 साल में दिया 19 लाख का बम्पर रिटर्न
Gold Price Today: सोना अपने इतिहास के अब तक के सबसे उच्चतम शिखर पर पहुंचा
टाटा टेक्नोलॉजी किस क्षेत्र में कम करती है?
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है जो ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस मूल उपकरण निर्माताओं के साथ-साथ औद्योगिक मशीनरी कंपनियों को इंजीनियरिंग और डिजाइन, उत्पाद रीसायकल मैनेजमेंट, विनिर्माण, उत्पाद विकास और आईटी सेवा प्रबंधन में सेवाएं प्रदान करती है। यह टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है।
टाटा टेक्नोलॉजी का हेड क्वार्टर पुणे में स्थित है और अब तक 2023 में इसमें करीब 11,000 कर्मचारी काम करते हैं टाटा टेक्नोलॉजी के ऑफिसेज भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप और एशिया पेसिफिक रीजन में भी स्थित है.