Top 5G Smartphone: इस महीने लाये 5 बेहतरीन 5G स्मार्टफ़ोन कम कीमत मे

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
6 Min Read
Top 5G Smartphone
Top 5G Smartphone

Top 5G Smartphone: इस डिजिटल ज़माने में अभी आपने 5G स्मार्टफोन नही लिया कोई बात नही| इस महीने क्या आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते है लेकिन आपने इस लिए नही लिया क्योंकि आपको समझ नही आ रहा है या आपका बजट कम है | तो परेशान मत होईये हम आपको बताएँगे की आपको कौन सा 5G स्मार्टफोन लेना चाहिए वो भी कम कीमत में , इसीलिए हम आपके लिए 5 बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लाये है | जो कम कीमत में सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन है |

Top 5G Smartphone
Top 5G Smartphone

Top 5G Smartphone

हमने आपके लिए 15k से कम कीमत वाले कुछ 5G Smartphone चुने है जो इस कीमत में अभी तक के सबसे बेस्ट फ़ोन है | जिसके परफोर्मेंस की बात करे तो वो एकदम कमाल के है जैसे बैटरी , डिज़ाइन , कैमरा , रिफ्रेश रेट आदि |

1. MOTO G54 5G

WhatsApp Image 2023 12 08 at 10.05.57 PM

इस 5G स्मार्टफोन में आपको सब कुछ देखने को मील जाता है | यह मोबाइल 2 वैरिएंट में आता है 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज आपको देखने को मिलेगा | 7020 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर पावर-पैक परफॉर्मेंस देता है। 50 MP OIS कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा आपको अपने फोटोग्राफी अनुभव को और बढ़ा देता है। 33 वॉट चार्जर के साथ 6000 एमएएच की बैटरी जिसे आप कई घंटों तक इस मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। यह फ़ोन 14 ५G बैंड के साथ आता है जिससे आप सुपर फ़ास्ट कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते है | इसका डिस्प्ले 16.6 सेमी FHD+ के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट डेटा है | इसके लुक और स्पीकर बात करे तो वो प्रीमियम ग्लास फिनिश, डॉल्बी एटमॉस और मोटो स्पैटियल साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है | इसकी कीमत ₹ 13999 है |

2. Tecno Pova 5 Pro 5G

Top 5G Smartphone . Tecno Pova 5 Pro 5G

टेक्नो का यह 5G स्मार्टफोन काफी शानदार है इसकी कीमत ₹15,999 है | 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज वाला यह पहला 5G स्मार्टफोन है जो 68W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ आता है | इसमें 5000 mAh की बैटरी है | इसमें 6.78” FHD+ डॉट-इन डिस्प्ले है | कंपनी का दावा है की यह भारत का पहला मल्टी कलर्ड बैकलिट एआरसी इंटरफ़ेस वाला फ़ोन है |

3. Redmi 12 5G

Top 5G Smartphone

रेडमी का यह फ़ोन 3 सेगमेंट में आता है 4 GB RAM – 128 GB ROM, 6 GB RAM – 128 GB ROM, 8 GB RAM – 256 GB ROM | यह 5G स्मार्टफोन 4 जेन 2 हाई प्रोसेसर के साथ आता है और 4 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है | यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.79″ FHD+ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एडेप्टिव डिस्प्ले मिलता है | प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ साइड फिंगरप्रिंट, IR ब्लास्टर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक आदि मिलता है | Android वर्जन की बात करे तो इसमें एंड्राइड 13 के miui 14 आता है | इसकी कीमत लगभग ₹12,682 है जो की इस बजट का सबसे बेस्ट फ़ोन है |

4. Realme 11X 5G

Top 5G Smartphone

रियलमी का यह फ़ोन आपने कभी न कभी चलाया ही होगा | यह एक पोपुलर ब्रांड है जो मार्केट आते ही छा गया | यह स्मार्टफोन अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट के साथ आता है इसमें 6GB रैम और 128 जीबी का रोम है। इसमें डिस्प्ले 6.7 2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है इसका camera 64 + 2 MP front camera 8mp का है।
इसकी बैटरी 5000 mAh की है। इसमें 33 वॉट सुपरबुक चार्जर मिलता है जो मोबाइल को डेढ़ से 2 घंटे में चार्ज कर देगा। स्मार्टफोन दो कलर में आता है पहले मिडनाइट ब्लैक और दूसरा पर्पल डाउन। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 है यह फोन 190 ग्राम का है| फोन की कीमत ₹ 14999 है|

Buy Mic Online: विडियो रिकॉर्डिंग के लिए खरीदे बोया का यह बेहतरीन माइक

5. Infinix Note 30 5G

Top 5G Smartphone

इंफिनिक्स का यह फोन काफी दमदार है यह काम और खेल दोनों के लिए डिजाइन किया गया है क्या स्मार्टफोन अपने आकर्षक डिजाइन के साथ इफेक्टिव परफॉर्मेंस प्रदान करता है 16GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलता है इसका कैमरा 100 एमपी का है जो काफी क्लियर इमेज निकलता है 5000 एमएच बैटरी वाला यह फोन 45 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है जो लगभग स्मार्टफोन को 2 घंटे के अंदर चार्ज कर देगा। स्मार्टफोन डायमेंसीटी 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है उनके रिव्यू की बात करें तो फोन का लुक अच्छा है इस प्राइस में कैमरा बहुत अच्छा है या फोन 1 घंटे के अंदर चार्ज हो जाता है फ्रंट कैमरा फ्लैशलाइट के साथ अच्छा कार्य करता है इस फोन की कीमत ₹ 14999 है|

Dark Mode in Chrome Windows 7: विंडोज 7 और 8 क्रोम ब्राउज़र में डार्क मोड ऑन करें ऐसे

Share this Article
Leave a comment