UKPSC RO ARO Admit Card: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023, (जो की 137 पदों के लिए की जानी है) का एडमिट कार्ड 5 दिसंबर की शाम को जारी हो गया है. सभी अभ्यर्थी जो भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह अपना एडमिट कार्ड उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
RO ARO Exam Date: 17 दिसम्बर को आयोजित की जाएँगी परीक्षा
RO/ARO Exam 2023 के लिए 8 सितंबर 2023 से आवेदन भरा जाना शुरू हुआ था, जिसकी अंतिम तारीख 29 सितंबर 2023 थी. इसके पश्चात् 5 से 14 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करेक्शन या सुधार के लिए खुला था. समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा में समीक्षा अधिकारी के कुल 69 पद तथा सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 68 पद सम्मिलित है, दोनों ही पदों के लिए बैचलर डिग्री या स्नातक का होना आवश्यक है. स्नातक के अलावा हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की तथा कंप्यूटर की जानकारी भी होना आवश्यक है. पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रुद्रपुर, खटीमा, बागेश्वर, श्रीनगर, गोपेश्वर, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, तथा रुड़की में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं.
IB ACIO Apply Online:आईबी में इंटेलिजेंस ऑफिसर बनने का मौका, योग्यता केवल स्नातक
क्या होती है रेव पार्टी? जिसकी वजह से फसें Elvish Yadav
kawasaki Eliminator 450 : इस दिन होगी लांच ,पढ़े पूरी खबर
इस तरह से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करें, जो अपने आवेदन करते समय दिया था. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और लॉग इन पर क्लिक करें.
लॉग इन करते ही आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा जिसे डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं.
दिए गए एडमिट कार्ड में सभी जरूरी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले, ताकि परीक्षा के दिन आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.