UKSSSC Vacancy: विधार्थियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC )ने भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है| जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो UKSSSC के ऑफिसियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है| उम्मीदवार से निवेदन है की आवेदन करने से पहले एक बार अच्छे से जानकारी को पढ़ लें , उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करे|
UKSSSC Vacancy के लिए पद
Post Name | Total Post |
Transport Constable | 118 |
Excise Constable | 100 |
Deputy Excise Inspector | 14 |
Hostel Manager Grade III | 2 |
House Keeper (Female) | 2 |
शैक्षणिक योग्यता
सभी उम्मीदवारों को के लिए एक ही योग्यता है 10+2 , वो भी किसी स्ट्रीम से हो| हाउस कीपर के लिए थोडा सा बदलाव है | हाउस कीपिंग ने लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार को 2 साल का अनुभव होना चाहिए |
CSIR Vacancy : CSIR में SO और ASO की भर्ती, अभी करें आवेदन
BPSC TRE 2 Answer Key: बीपीएससी स्कूल टीचर सभी विषयों की आंसर की यहाँ डाउनलोड करे
आयु सीमा
आयु सीमा सभी उम्मीदवारों के लिए तय की गयी है | उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए |
आवेदन फीस
ग्रुप C के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यदि जनरल और OBC कटेगरी है तो इनका आवेदन शुल्क ३०० रूपये है, वही दूसरी तरफ ST, SC और EWS कटेगरी के है तो 150 रूपये है | ज्यादा जानकारी के नॉटीफिकेशन देख सकते है |
ऐसे करे आवेदन
- UKSSSC उत्तराखंड 10+2 परिवहन कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल, और अन्य विभिन्न ग्रुप सी भर्ती 2023। उम्मीदवार 11/12/2023 से 31/12/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं
- उम्मीदवार उत्तराखंड यूकेएसएसएससी विभिन्न ग्रुप सी 10+2 पोस्ट विज्ञापन संख्या 50/2023 भर्ती 2023 में भर्ती नौकरियों के आवेदन पत्र को लागू करने से पहले अधिसूचना पढ़ें।
- कृपया दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण।
- कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण आदि स्कैन करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से अवश्य जांच लें।
- यदि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो अवश्य भुगतान करें और अपना फॉर्म पूरा करें
- अंतिम रूप से जमा किए गए फॉर्म का एक प्रिंट लें।
आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर होगी इसी के साथ उम्मीदवारों को आवेदन फार्म में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी वहीं परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2024 को किया जाएगा बता दे कि इस भर्ती के माध्यम से 236 पदों को भरा जाएगा
Application Begin | 11/12/2023 |
Last Date for Apply Online | 31/12/2023 |
Pay Exam Fee Last Date | 31/12/2023 |
Correction Date | 04-08 January 2024 |
Exam Date | 31/01/2024 |