UP Scholarship Last Date: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली वेबसाइट पिछले कई महीनो से नहीं चल रही है, जिसके वजह से छात्र-छात्राए अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, परन्तु रिन्यूअल और पूरा आवेदन भरने के लिए लॉग इन करने के बाद विद्यार्थी अपना फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने से पहले सभी विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसमें प्री मैट्रिक यानी 10वीं और उससे पूर्व के रजिस्ट्रेशन, पोस्ट मैट्रिक यानी दसवीं के पश्चात (11 एवं 12 वी व अन्य) के रजिस्ट्रेशन, तथा पोस्ट मैट्रिक अदर देन इंटर में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होता है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक ही स्टेप की हैं और आसान हैं, जिसमें कोई परेशानी नहीं है परंतु रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को पूरा भरने और पिछले साल के भरे गए फॉर्म को रिनुअल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फॉर्म भरे जाने में आ रही है तकनीकी समस्या
स्कालरशिप का पूरा आवेदन भरे जाने में कई स्टेप होते हैं, जिन्हें एक के बाद एक पूरा करना होता है, विद्यार्थियों व सीएससी केन्द्रों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन फार्म में तकनीकी समस्याएं आ रही है, जिसमें कभी समस्त विकल्प नहीं खुल रहे हैं तो कभी फॉर्म भरने के अगले चरण नहीं खुल रहे हैं. इस तरह से पिछले चार-पांच महीने व्यतीत हो चुके हैं और अभी भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अपना स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भर पाए हैं.
UKPSC RO ARO Admit Card: समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र
Telangana CM : रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए CM हुए घोषित , 7 दिसम्बर को लेंगे शपथ
MGKVP Odd Semester Back Improvement Exam Form आवेदन हुए शुरू, यह रही अंतिम तारीख
आईटीआई व अन्य डिप्लोमाधारीयों के अब भरे जा रहे आवेदन
पिछले कुछ दिनों से वेबसाइट में अब आईटीआई व अन्य डिप्लोमा धारी अपना परीक्षा फॉर्म भर पा रहे हैं जहां पहले उनके शैक्षिक विवरण भरे जाने में विकल्प नहीं खुलते थे, अब खुल रहे हैं तथा संपूर्ण आवेदन फॉर्म छात्र-छात्राएं भर पा रहे हैं. स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री में एडमिशन लेने वाले व रिन्यूअल के समस्त छात्र-छात्राएं अभी भी अपना स्कॉलरशिप फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
UP Scholarship last Date 2023: नहीं जारी की जा रही अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की वेबसाइट में अभी किसी भी प्रकार के छात्रवृत्ति भरे जाने के अंतिम तारीख का अपडेट नहीं दिया गया है, पहले यह तारीख 10 नवम्बर 2023 थी, जिसके बाद से अभी तक नई तारीख नहीं घोषित की गयी हैं. हालांकि, अभी आवेदन लिए जा रहे हैं परंतु अंतिम तारीख क्या है इसकी कोई जानकारी नहीं है.