UP Scholarship Last Date: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली वेबसाइट पिछले कई महीनो से Postmetric other then intermidiate के रिन्यूअल(Renewal) स्नातक और परास्नातक आवेदन के लिए काम नहीं कर रही है, जिसके वजह से छात्र-छात्राए अपना छात्रवृत्ति आवेदन पूरा नहीं कर पा रहे हैं. हालाँकि अब वेबसाइट Pre-metric तथा डिप्लोमा (आईटीआई आदि) और Postmetric other then intermidiate के नवीन (fresh) के लिए खुल रही है, तथा इनके आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है.
Postmetric other then intermidiate के अभ्यर्थी रिन्यूअल और पूरा आवेदन भरने के लिए लॉग इन करने के बाद अपना फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
UP Scholarship apply online 2023-24
UP Scholarship registration apply online
Class | Fresh | Renewal |
Premetric (9th-10th) | login | login |
Postmetric (11th-12th) | login | login |
Postmetric other than intermediate | login | login |
UP scholarship Premetric last dates
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्री मैट्रिक यानी पूर्व दशम कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों के लिए समय सारणी इस तरह से है, जिसमे छात्रो द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 02 जनवरी 2024 तक है, तथा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र को विद्यालय में जमा करने की अंतिम डेट 06 जनवरी 2024 तक है.
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना | 2 जनवरी 2024 तक |
छात्रों द्वारा त्रुटियों को सुधार करके फाइनल प्रिंट आउट निकालना | 3 दिनों के अंतर्गत किया जायेगा |
हार्ड कॉपी छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित विद्यालय में जमा करना | 6 जनवरी 2024 तक |
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित करना | 15 जनवरी 2024 तक |
UP Scholarship Postmetric Last dates
UP scholarship postmetric और postmetric other then intermediate के सभी GEN/OBC/EWS/SC/ST विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक है. आवेदन करने के पश्चात विद्यार्थी तीन दिन के अन्दर अपना फाइनल प्रिंट आउट निकाल सकते हैं, जिसे सभी संलग्नको सहित अपने शिक्षण संस्थान में जमा किये जाने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2023 हैं.
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना | 22 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक |
विद्यार्थियों द्वारा गलतियों को सुधार करने व फाइनल प्रिंटआउट निकालना | तीन कार्य दिवसों में |
विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में जमा करना | 25 सितंबर 2023 से 8 जनवरी 2024 तक |
शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित करना | 11 जनवरी 2024 तक |
IERT Admission 2024: आईईआरटी प्रयागराज से पॉलिटेक्निक करने का सुनहरा मौका, आज ही करे आवेदन
Azad engineering IPO: सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया इस कंपनी में पैसा, जानिये कितना है प्राइस