Viksit bharat sankalp yatra | विकसित भारत संपर्क यात्रा क्या है

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
4 Min Read
Viksit bharat sankalp yatra | विकसित भारत संपर्क यात्रा क्या है,

विकसित भारत संपर्क यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) केंद्र सरकार द्वारा चलाये गए कल्याणकारी योजनाओं (pm modi yojana ) को हर दरवाजे तक पहुचाने के लिए किया जा रहा प्रयास है. इस यात्रा कैम्पेन के जरिये सुदूर पंचायत, ग्रामीण क्षेत्रों और हर दरवाजे तक बिना किसी भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ के द्वारा हए प्रभाव का मूल्याङ्कन किया जा रहा है.

भारत सरकार द्वारा पिछले एक दशक से बहुत से कल्याणकारी योजनाये चलाई गयी है, जोकि मुख्यतः आम जनमानस के लिए है. इन योजनाओं के द्वारा सभी लोगों के लिए स्थाई घर, नल का पानी कनेक्शन, शौचालय मुफ्त, मुफ्त इलाज, फ्री राशन, गैस कनेक्शन, बिजली का कनेक्शन, बैंक खाता, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, स्वनिधि योजना, का जैसी अनेक योजनाये लागू की गयी है. विकसित भारत संकल्प यात्रा इन सभी योजनाओ को घर-घर तक पहुँच सुनिश्चित करता है.

Viksit bharat sankalp yatra | विकसित भारत संपर्क यात्रा क्या है

हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ | Viksit bharat Pledge

विकसित भारत संपर्क यात्रा केअंतर्गत सभी नागरिक विकसित भारत संकल्प ले सकते है, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. इसमें इस प्रकार शपथ लेनी है

हम शपथ लेते हैं कि:-

  • भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में बनाने के सपने को साकार करेंगे
  • गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे.
  • देश की समृद्धि विरासत पर हमें गर्व है और रहेगा.
  • भारत की एकता को मजबूत करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे
  • हम अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे.

इस के तहत प्रतिभा करने वाले सभी को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है यदि आप इसमें शपथ लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Viksit bharat sankalp yatra के दौरान आयोजित शिविर और कार्यक्रम

भारत संकल्प यात्रा के तहत देश के विभिन्न भागों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इस अवसर पर भारत सरकार के राजनेता और कैबिनेट मंत्री भी भाग लेते हैं, तथा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से लाभान्वित लोगों से बातचीत भी करते हैं.

विकसित भारत संपर्क यात्रा में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के अलावा सरकार सक्रिय रूप से घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच भी कर रही है जिसके अंतर्गत बस्तियों के आसपास स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की पूर्णता के लिए Outreach गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता को बढ़ाने के लिए पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है.

Top google search 2023: Bhupendra Jogi से लेकर Moye Moye तक, जानिये क्या-क्या सर्च हुआ गूगल में

देश में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति पर अपडेट, सरकर की योजनायें

Patient Doctor ratio: एक डॉक्टर पर 834 मरीजों की जिम्मेदारी, देश में बढ़ गए मेडिकल कॉलेज

इस कैंपेन के हिस्से के रूप में विशेष रूप से डिजाइन की गई IEC (information, education and communication) वैन अलग-अलग जगह पर यात्रा कर रही है. शहरों में चलाए गए कैंपेन का उद्देश्य पीएम सम्मान निधि, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल पेमेंट सिस्टम, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, आयुष्मान भारत, पीएम आवास शहरी योजना, पीएम उज्जवला योजना जैसे केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि योजनाये हर घर में पहुंची है या नहीं.

इस अभियान के भाग के रूप में ग्रामीण और विभिन्न शहरी स्थान पर पीएम सम्मान निधि शिविर, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड शिविर, आधार अपडेशन शिविर, पीएम उज्जवला शिविर जैसे ऑन स्पॉट सेवाएं शहरी स्थानी निकायों और जिला प्रशासन द्वारा दौरा किए गए स्थान पर लगाए जा रहे हैं.

Share this Article
Leave a comment