Vishnu Dev Sai Net Worth: करोडो की संपत्ति, 56 लाख का कर्ज, कौन हैं विष्णु देव साय

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
5 Min Read
Vishnu Dev Sai Net Worth: करोडो की संपत्ति, 56 लाख का कर्ज, कौन हैं विष्णु देव साय

Vishnu Dev Sai Net Worth: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर के विधानसभा चुनाव के बाद अब आखिरकार सीएम पद का चेहरा सामने आ चुका है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बहुमत के बाद विष्णु देव साईं अब वहां के नए मुख्यमंत्री होंगे. छत्तीसगढ़ में साय अगले मुख्यमंत्री के रूप में कब शपथ लेंगे यह अभी साफ़ नहीं हुआ है.

कौन है विष्णु देव साय

विष्णु देव साय एक जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में जाने जाते हैं, विष्णु देव एक आदिवासी जनजाति समूह साहू (तेली) समुदाय से आते हैं जो दुर्ग क्षेत्र में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं तथा दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर क्षेत्र में इस समुदाय की काफी बड़ी जनसंख्या है.

Vishnu Dev Sai Net Worth: करोडो की संपत्ति, 56 लाख का कर्ज, कौन हैं विष्णु देव साय

विष्णु देव साय का राजनितिक करियर

Vishnu Dev Sai ने अपनी स्कूली शिक्षा कुनकुरी के एक सरकारी स्कूल में प्राप्त की है और अपने स्नातक की पढ़ाई अंबिकापुर से प्राप्त की है. उन्होंने अपने स्नातक के बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और 1988 में अपने गांव लौट आए थे, 1989 में उन्हें बगिया ग्राम पंचायत में पंच और अगले साल निर्विरोध रूप से सरपंच के लिए चुने गए थे.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलग होने के बाद विष्णु देव साय ने अपना राजनीतिक कैरियर 1990 से 98 के बीच मध्य प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया था. वह 1990 से 98 तक तपकरा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. उसके बाद 1998 में उन्होंने पत्थरगांव सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए. 1999 में रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए सांसद चुने गए विष्णु देव ने 1999 से 2014 तक रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार लोकसभा की सीट जीती.

विष्णुदेव साय भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और प्रधानमंत्री मोदी की पहली कैबिनेट में पूर्व का केंद्रीय खान इस्पात राज्य मंत्री रहे हैं. इसके अलावा वे सन 2006 से 2010 तक तथा जनवरी 2014 से अगस्त 2014 तक छत्तीसगढ़ में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 2018 में भाजपा की सरकार जाने के बाद उन्हें 2020 में फिर से भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया.

करोडो के मालिक है विष्णु देव साय

विष्णु देव साय की कुल संपत्ति करोड़ों में है चुनाव आयोग में जमा कराए गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल 3 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति है एक प्रतिष्ठित वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार विष्णु देव और उनकी फैमिली के पास 3 करोड़ 80 लाख 81 550 रुपए की कुल संपत्ति है और 65 लाख 81921 रुपए का कर्ज है.

अचल संपत्तियों की बात करें तो विष्णु देव साय के पास 5837000 कीमत की खेती योग्य जमीन है, और 27 लाख 21 हजार कीमत की बिना खेती योग्य भूमि है. उनके नाम से जयपुर में एक बिल्डिंग है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है. इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 50 लाख के दो घर हैं. इन संपत्तियों के अलावा उनके ऊपर करीब 7 लाख का कृषि लोन भी है, और एक 49 लाख रुपए का होम लोन भी उनके नाम से है.

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिए ये हो सकती है इंडिया की प्लेयिंग 11

सूचना का अधिकार आवेदन प्रारूप: इस तरह से करे आरटीआई के तहत आवेदन,

Panchayat 3 First Look: पंचायत सीजन 3 के पहले लुक में नजर आये सचिव जी और बिनोद

जानकारी के अनुसार पूरे परिवार के पास कुल 8.5 लाख रुपए कैश है, उसके अलावा बैंक डिपॉजिट में बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट में ₹100000, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82000, एसबीआई अकाउंट में 15 लाख 99418 रुपए, इंडियन बैंक अकाउंट में ₹2000 हैं. उनकी पत्नी के राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.5 लख रुपए का डिपाजिट है.

इसके अलावा साय के पास निवेश के रूप में शेयर्स बांड, म्यूच्यूअल फण्ड, पोस्ट सेविंग में किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं है. उनके पास एलआईसी की एक पॉलिसी है और ज्वेलरी में ₹450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, पांच रत्ती की डायमंड रिंग है इन सब की वैल्यू करीब 30 लाख रुपए होती है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम सोना 3 किलोग्राम चांदी है. विष्णु देव के पास कोई गाडी नहीं हैं, दो ट्रैक्टर है जिनकी वैल्यू करीब 11 लख रुपए बताई गई है.

Share this Article
Leave a comment