Zomato share price today: Q2 के रिजल्ट के बाद ऊपर भागा शेयर, जमकर हुई खरीददारी

Sheet B Sharma
Sheet B Sharma
2 Min Read
Zomato share price today

Zomato share price today: अभी कुछ दिन पहले ही zomato के क्वार्टर 2 की रिपोर्ट आई है, जिसमे ज़ोमैटो को फिर से फायदा हुआ है, इस बार पिछले क्वार्टर के बाद से ज़ोमैटो अपने आपको प्रॉफिट में बनाये रखने के कामयाब रहा है| Zomato Q2 में 36 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है|

लम्बे समय से ज़ोमैटो घाटे में चल रही थी, तब इसका शेयर प्राइस 46 रुपए तक नीचे चला गया था, लेकिन जून के क्वार्टर में पहली बार कंपनी जब पूरी तरह से प्रॉफिट में आई तब से अब तक इसका शेयर प्राइस 124 रुपए तक चला गया है| इस तरह से ज़ोमैटो अपने 52 वीक के सबसे हाई पॉइंट पर है और इसने अब तक एक साल में 93.34% का लाभ  दिया है|

Screenshot 148

तेजी से ख़रीदे जा रहे Zomato share

ज़ोमैटो के प्रॉफिट में आने के बाद से ही शेयर मार्किट में इसके शेयर खूब ख़रीदे जा रहे है, बड़े-बड़े रेटिंग एजेंसीज जैसे एचएसबीसी, जेफरीज, मोतीलाल ओसवाल, सीएलएसए, नुवामा ने long-term growth के साथ खरीदने की सलाह दी है|

Screenshot 149

ज़ोमैटो की कंपनी Blinkit भी पहली बार हुई प्रॉफिट में

Blinkit, जो कि एक ग्रोसरी डिलीवरी के मॉडल पर आधारित कंपनी है, कुछ ही समय पहले इसे ज़ोमैटो ने खरीदा था| ब्लिंकिट अपने शुरूआती दौर से ही घाटे में रही थी, लेकिन सितम्बर के क्वार्टर में पहली बार ब्लिंकिट को प्रॉफिट हुआ है, जिससे यह भी प्रोफिटेबल बन गयी है| FY24 के Q2 में Blinkit का Gross order value -7.3% से बढ़कर 1.3% हो गया है|

New Royal Enfield Himalayan 450 अपने दमदार खूबियों के साथ लांच, देखिये फीचर्स

Share this Article
Leave a comment