Pradhanmantri sangrahalaya: प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन 14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. यह भारत के अलग-अलग वर्गों के सभी प्रधानमंत्रियो द्वारा लोकतान्त्रिक राष्ट्र के निर्माण में किये गए योगदान को दिखाता है. यह 2 बिल्डिंग्स में फैला हुआ एक नया डिजिटल संग्रहालय है.
बिल्डिंग वन में पुरानी तीन मूर्ति इमारत, श्री जवाहरलाल नेहरू गैलरी, संविधान गैलरी, तोशखाना और जवाहरलाल नेहरू की निजी शाखा शामिल है. बिल्डिंग 2 में श्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर डॉक्टर मनमोहन सिंह तक के बाद के प्रधानमंत्री के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सुधारो के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन को भी दिखाया गया है. प्रत्येक गैलरी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हैं.
Pradhanmantri sangrahalaya में क्या-क्या हैं
प्रधानमंत्री संग्रहालय में “अनुभूति” नाम का एक विजिटर इंगेजमेंट क्षेत्र है, जहां पर कोई भी दर्शक प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ले सकता है, प्रधानमंत्री के साथ चल सकता है, प्रधानमंत्री से पत्र प्राप्त कर सकता है और वर्चुअल हेलीकॉप्टर में बैठकर सैर कर सकता है जिसमें भारत के अद्भुत वास्तुशिल्प (Architectural) और तकनीकी को दिखाया जाता है.
कोई भी दर्शक किसी भी प्रधानमंत्री चुन सकते हैं, जिसके साथ सहभागिता के साथ शामिल होना चाहते हैं. यहाँ दर्शन विजन 2047 के फीडबैक वॉल पर अपना मैसेज या प्रेरणादायक संदेश भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसके साथ ही यूनिटी चैन समूह में एक बड़ी दीवार पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा सकते हैं. संग्रहालय में लोगों के दर्शन और मूवमेंट के लिए गोल्फ कार्ट भी उपलब्ध हैं.
Pradhanmantri sangrahalaya Tickets
12 years and above | 50 Rs. |
Child (Age 5-12) | 40 Rs. |
Child (Age 0-4) | 0 Rs. |
Foreign Nationals | 200 Rs. |
Foreign Nationals (Child: 05-12 years) | 100 Rs. |
Book PM Museum Ticket here | प्रधानमत्री संग्रहालय की टिकेट खरीदने के लिए क्लिक करे
Pradhanmantri sangrahalaya Timing
पीएम संग्रहालय प्रवेश टिकट की बिक्री शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगी और संग्रहालय शाम 6:00 बजे बंद हो जाता है.
ध्वनि एवं प्रकाश शो
शो 1 – हिंदी – शाम 6:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक
शो 2 – अंग्रेजी – शाम 7:15 से शाम 7:45 तक
PM Meuseum 1 में देखने वाली चीज़े
रिसेप्शन
ऑडियो गाइड रूम
Welcome Area
आजादी के समय भारत की स्थिति
संविधान असेंबली और उसमे हुई डिबेट
संविधान निर्माण, प्रक्रिया, सन्देश
भारतीय गणराज्य बनाया जाना
लोकतान्त्रिक भारत
संवैधानिक संशोधन को समझिये
प्रधानमंत्री नेहरू के प्रारंभिक जीवन और अन्य
भारत पकिस्तान विभाजन
प्रधानमंत्री नेहरू का बेडरूम
प्रधानमंत्री नेहरू का बैठक कक्ष
प्रधानमंत्री नेहरू का स्टडी रूम
नेहरू गैलरी
प्रसिद्ध Tryst with destiny speech जो प्रधानमंत्री नेहरु द्वारा अपने हाथो से लिखा गया है.
भारत चीन युद्ध 1962 के दौरान हुयी सभी घटनाओं को दिखाया गया है.
तोशखाने में भारत के विभिन्न प्रधानमंत्री को अलग-अलग देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपतियों द्वारा उपहार के रूप में दिए गए मेमोरी और आर्टीफैक्ट को संग्रहित करके रखा गया है.
PM Museum Building 2 में देखने वाली चींजे
बिडिंग २ का रिसेप्शन हॉल
भारत के प्रधानमंत्रियो का सारांश
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की झलकिया
टाइम मशीन यहाँ उपलब्ध है, आपको समय के पीछे इतिहास में ले जाने के लिए.
अनुभूति:-प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लीजिये, उनके साथ चलिए, हैण्डराइटिंग रोबोट, मेमोरी वाल और बहुत कुछ
लाल किले की प्राचीर से
भविष्य की झलकियों के लिए हेलीकाप्टर से सैर कीजिये वर्चुअल रियलिटी के साथ
प्रधानमंत्री गैलरी
श्री गुलजारी लाल नंदा
श्री लाल बहादुर शास्त्री-जय जवान, जय किसान
श्रीमती इंदिरा गाँधी ,भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के योगदान और उपलब्धियों के बारे में
श्री मोरारजी देसाई के जीवन, उपलब्धियों और योगदान के बारे में जानिये.
श्री चौधरी चरण सिंह-किसानो के नेता
श्री राजीव गाँधी जिन्होंने 21वी सदी में कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की नीव रखी.
श्री वी पी सिंह जिन्होंने मंडल कमीशन के रिपोर्ट को लागू किया
श्री चन्द्र शेखर राव- जवान तुर्क की उपलब्धियों और योगदान के बारे में
श्री पी वी नरसिम्हा राव, लिबरलाइजेशन, ग्लोबलाइजेशन, लाइसेंस परमिट राज आदि के बारे में
श्री एच डी देवगौड़ा-धरती पुत्र के उपलब्धियों के बारे में
श्री इंद्र कुमार गुजराल के योगदान और उपलब्धियों बारे में
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके द्वारा किये गए अथक कार्यो के बारे में जानिये.
डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में सब कुछ
Doms industries IPO: डॉम्स कंपनी आईपीओ लाइव, निवेश का सुनहरा मौका
Mohan Yadav Net Worth: पीएचडी के साथ करोडो के मालिक, जानिये कौन हैं MP CM
Namo Drone Didi Yojana: अब ड्रोन से होगी खेती, सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन